Contents
Sad Shayari with Images Wallpaper In Hindi
सैड शायरी (Sad Shayari): 1
“रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने, कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने।
हमें मालूम है क्या चीज है मोहब्बत यारो, घर अपना जलाकर किये है उजाले हमने ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 1
सैड शायरी (Sad Shayari): 2
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोशा मजाक बनकर रह गया ।
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 2
सैड शायरी (Sad Shayari): 3
कितना अजीब अपनी जिंदगी का सफर निकला, सारे जहा का दर्द अपना मुकदर निकला।
जिसके नाम अपनी जिंदगी का हर लमहा कर दिया,अफसोस वो हमारी चाहत से बेखबर निकला ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 3
सैड शायरी (Sad Shayari): 4
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी।
उठ जाता हूँ मै ये सोचकर नींद से अक्सर,कि एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 4
सैड शायरी (Sad Shayari): 5
तेरे इंतजार में यह नजरे झुकी है,तेरा दीदार करने की चाह जगी है,न जानू तेरा नाम ।
न तेरा पता ,फिर भी न जाने क्यों इस पागल दिल में एक अजब सी बेचेनी जगी है ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 5
सैड शायरी (Sad Shayari): 6
मौसम को मौसम की बहारो ने लूटा , हमें तो कश्ती ने नहीं, किनारों ने लूटा ।
आप तो डर गये हमारी एक ही अदा से, हमे आपकी कसम देकर हजारो ने लूटा ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 6
सैड शायरी (Sad Shayari): 7
हमने भी किस से प्यार किया था, हाथो में फूल लेकर इंतजार किया था ।
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,क्योकि उन्होंने नहीं बल्कि हमने उनसे प्यार किया था ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 7
सैड शायरी (Sad Shayari): 8
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी ,कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी ।
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क से क्या नाराजगी थी , बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 8
सैड शायरी (Sad Shayari): 9
” जिन्दगी सुन्दर है पर जीना नही आता, हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता ।
सब मेरे बगेर जी सकते है , बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता ।।
Sad Shayari Images Wallpaper : 9
दर्दभरी बेवफा शायरी इन हिन्दी- Dard Bhari Bewafa Shayari In Hindi
सैड शायरी (Sad Shayari): 10
बहुत चाहा उसको पर हम पा न सके, अपने ख्यालों में किसी और को ला न सके ।
उसको देखकर आँसू तो पोंछ लिए थे हमने ,लेकिन किसी और को देखकर हम मुस्कुरा भी न सके।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 11
यू ही कभी किसी मोड़ से गुज़र जाएंगे, लौटेंगे नहीं फिर कहीं निकल जाएंगे ।
दिल कहता हैं ले चल कहीं, किसी रोज़ ले ही जाएंगे ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 12
मुझे घमंड था की मेरे चाहनेवाले बहुत है इस दुनिया में ।
बाद में पता चला की सब चाहते हैअपनी ज़रूरत के लिए ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 13
तुम अपना रंजो-गम अपनी परेशानी मुझे दे दो,तुम्हें मेरी कसम यह दुख यह हैरानी मुझे दे दो।
ये माना मैं किसी काबिल नहीं इन निगाहों में,बुरा क्या है अगर इस दिल की वीरानी मुझे दे दो।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 14
कितना दर्द है दिल में दिखाया नहीं जाता,गंभीर है किस्सा सुनाया नहीं जाता ।
एक बार जी भर के देख लो इस चहेरे को,क्योंकि बार-बार कफ़न उठाया नहीं जाता ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 15
सिर्फ इतना ही कहा है, प्यार है तुमसे,जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की ।
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगती हूँ,रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश ही नहीं की ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 16
सारे रिश्ते वो मुझ से तोड़ गई,हासिल कर के भी मुझे छोड़ गई ।
मेने तो दिल दिया था अपना उसके हाथों में,और वो शीशा समझ के तोड़ गई ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 17
इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है,गम देके वो पूछे हैं कोई गम तो नहीं है ।
चल मान लिया तेरा कोई दोष नहीं है,हालांकि दलीलों में तेरी दम तो नहीं है।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 18
मेरे अश्को से तू अपना दामन साफ कर ,अकेले तड़पता हूँ ऐ खुदा इन्साफ कर ।
उनकी बेवफाई में कुछ राज छुपा है ,मेरे खुदा तू उनके हर गुनाह माफ़ कर ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 19
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ ।
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 20
इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं ।
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 21
कहाँ वो नई गहिरायाँ हसने -हँसाने में,मिलेंगी जो किसी के साथ दो आंसू बहने में ।
तुम आये तो खुशी आई लेकिन हंसु अभी केसे ,कुछ देर तो लगती है रो कर मुस्कराने में ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 22
कलम उठाई है, लफ्ज नही मिलता,जिसे ढूँढ रहा हूँ वो शक्स नही मिलता ।
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,बस हमारे लिए तुम्हें वक्त नही मिलता ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 23
छोड़ दिया यारो किस्मत की, लकीरों पर यकीन करना ।
जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज ।।
ज़िन्दगी पर सैड शायरी इन हिन्दी- Life Sad Shayari In Hindi
सैड शायरी (Sad Shayari): 24
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली ।
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 25
बहुत खामोशी से गुजरी जा रही है जिन्दगी,ना खुशियों की रौनक ना गमों का कोई शोर ।
आहिस्ता ही सही पर कट जायेगा ये सफ़र,ना आयेगा दिल में उसके सिवा कोई और।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 26
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी ।
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी ।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 27
कोरे कागज पर हमने अपनी कहानी लिख दी,मिला जाे दुनिया से हमें, उससे हमने शायरी लिख दी ।
फिर क्यों अाखों के आसुओं में तेरी कमी है दिखती,अाैर मेरे जिंदगी की किताब पर तेरे एहसास की निशानी दिखती।।
सैड शायरी (Sad Shayari): 28
जिंदगी कितनी खुबसूरत होती अगर तेरी चाहत अधूरी न होती ।
कुछ उलझने कुछ मजबूरियाँ होती बेशक ,मगर प्यार में इतनी दूरियां न होती।।