वैलेंटाइन डे लिस्ट - Valentines Day List In Hindi

Jan 24,2019 09:45 PM posted by Admin

Valentines Day: दुनिया में वैलेंटाइन डे के दिन प्यार का माहौल बना होता है, हर धड़कते दिल को आज के दिन यानि 14 फरवरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। प्यार करने वाले इस दिन को अपने अपने ढंग से मनातें हैं। तो आइये दोस्तों जानते है, वैलेंटाइन डे लिस्ट (लवर्स डे ) की तरीका और वैलेंटाइन डे से जुडी अनोखी बाते- वैलेंटाइन डे लिस्ट - Valentines Day List In Hindi

वैलेंटाइन डे लिस्ट - Valentines Day List In Hindi


[su_table]
First Day of Valentine Rose Day Thursday 7th February
Second Day of Valentine Propose Day Friday 8th Feb
Third Day of Valentine Chocolate Day Saturday 9th Feb
Fourth Day of Valentine Teddy Day Sunday 10th Feb
Fifth Day of Valentine Promise Day Monday 11th Feb
Sixth Day of Valentine Hug Day Tuesday 12th Feb
Seventh Day of Valentine Kiss Day Wednesday 13th Feb
Valentine’s Day Happy Valentines Day Thursday 14th Feb
[/su_table]

रोज डे की जानकारी - First Day of Valentine: Rose Day


रोज डे वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन सभी एक-दूसरे को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। महंगे गिफ्ट और मेटेरियलिस्टिक चीजें तो हर कोई देता है लेकिन अगर आप गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। (रोज डे के लिए फूल )

प्रोपोज़ डे की जानकारी - Second Day of Valentine: Propose Day


प्रपोज डे वैलेंटाइन सप्ताह का दूसरा दिन होता है, यह दिन नए गर्ल फ्रेंड और नए बॉयफ्रेंड के लिए महत्त्वपूर्ण दिन होता है इस दिन गर्ल फ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक दुसरे को प्रपोज करके नई जिंदगी की शुरुवात करते है। इसके लिए सभी नई प्लानिंग करते है, यह दिन एक यादगार दिन बन जाता है जिसे एक उम्र के बाद भी लोग याद करते है। प्रपोज डे को ऐतिहासिक और खुबसूरत बनाने के लिए सभी बहुत सी प्लानिंग करते है।

चॉकलेट डे की जानकारी - Third Day of Valentine: Chocolate Day


इस हफ्ते के तीसरे दिन पार्टनर को चॉकलेट दी जाती है. या कहें कि उनका मुंह मीठा करवाया जाता है. इसके लिए आजकल कई ऑनलाइन चॉकलेट शॉप बन गई हैं. यानी अब आप घर या ऑफिस में बैठे-बैठे ही अपने पार्टनर का मुंह मीठा करना सकते हैं।

टेडी डे की जानकारी - Fourth Day of Valentine: Teddy Day


वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन है टेडी डे. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी बीयर गिफ्ट में देते हैं।

प्रॉमिस डे की जानकारी - Fifth Day of Valentine: Promise Day


पांचवा दिन है प्रॉमिस डे. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को हमेशा साथ निभाने का वादा करते हैं. इसके अलावा भी वो हमेशा प्यार करने, कभी ना धोखा देने और एक-दूसरे के साथ ज़िंदगी भर खुश रहने का प्रॉमिस करते हैं।

हग डे की जानकारी - Sixth Day of Valentine: Hug Day


वैलेंटाइन वीक का छटा दिन है हग डे. इस दिन एक-दूसरे को गले लगाया है. बाकि सभी काम बेशक आप ऑनलाइन कर लें, लेकिन हग डे सेलिब्रेट करने के लिए आपको खुद अपने पार्टनर के साथ मौजूद होना पड़ता है. लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल इस दिन भी गले लगते हुए फोटोज़ और मैसेजेस से ही काम चलाते हैं।

किश डे की जानकारी - Seventh Day of Valentine: Kiss Day


हग डे की ही तरह किस के लिए आपको आपके पार्टनर के साथ होना होता है. वैलेंटाइन वीक का सातवां दिन मनाया जाता है किस डे।

हैप्पी वैलेंटाइन डे की जानकारी - Valentine’s Day: Happy Valentines Day


इस आखिरी दिन बाद सेलिब्रेट किया जाता है वैलेंटाइन डे. जो कि हर साल 14 फरवरी को मनाते हैं।