ऊंट की बीमारी-दादी माँ की कहानी
Apr 06,2021 02:51 AM posted by Admin
एक मरूद्यान के निकट एक ऊँट रहता था। उसके निवास स्थान के आस-पास हरी-हरी घास उगी हुई थी जिसे खाकर वह अपना जीवन आनंदपूर्वक व्यतीत कर रहा था।
एक बार ऊँट बीमार पड़ गया और उसे देखने उसके सगे-संबंधी व मित्र आने लगे। यह एक रेतीला प्रदेश था, अतः जो भी ऊँट से मिलने आता, वह कुछ देर वहाँ रहता तथा उसके आवास स्थान के निकट उगी घास चर लेता।
ऊँट को अपने संबंधियों और मित्रों के आने से बहत खशी हई। जब वह स्वस्थ होकर चलने-फिरने लगा तो वह घास चरने की इच्छा से घर से बाहर निकला, परन्तु उसे यह देखकर बहुत दु:ख हुआ कि उसके सगे-संबन्धियों ने सारी घास ही चर ला थी। अब बेचारा ऊँट क्या करता ? उसे अपना निवास स्थान छोड़कर नए मरूधान का खोज में जाना पड़ा। इसके अलावा उसके पास कोई चारा ही नहीं था।