खूबसूरती बनाम बदसूरती-अकबर बीरबल की कहानी
Apr 10,2021 04:43 AM posted by Admin
दरबार में एक बार आदमियों की सुन्दरता के विषय में छेड़ दी। सारे दरबारियों को बीरबल को नीचा दिखाने के गया, क्योंकि बीरबल उनकी नजरों में बदसूरत था। उस वक्त नहीं था। थोड़ी देर बाद जब बीरबल वहां आया तो सब लोग हंसने लगे।हंसी की वजह जानने की बीरबल की ख्वाहिश हुई, मगर मुनासिब नहीं समझा। मौका पाकर उसने राजा से कहा-"महाराजा, तो आप सब लोग बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं?"इस पर अकबर ने कहा-"तुम्हारी बदसूरती को देखकर लोग हंसर हैं। सब लोग गोरे हैं, तुम काले क्यों हो?बीरबल बोला-"क्या आपको इसकी वजह नहीं मालूम?" अकबर ने कहा, "नहीं, क्या है इसकी वजह?"बीरबल बोला-"परमेश्वर ने दुनिया बनाने के वक्त पहले जीव को बनाया, मगर इससे भी उसको सब्र न हुआ तो उसने चौपाए एवं परिन्दे पैदा किए। इससे थोड़ी देर तक उसे खुशी हुई। उन प्राणियों से भी उम्दा प्राणी सृजन करने का विचार करके उसने आदमी बनाया। इसे भी बनाकर वह बहुत खुश हुआ।
फिर उसने आदमी के लिए सर्वप्रथम रूप, दूसरी दौलत, तीसरी अक्ल और चौथी ताकत पैदा की। उसने इन चारों को रख दिया और फिर आदमी को हुक्म दिया कि फलां समय में उन चीज़ों को जितना चाहे ले लो। मैं पहले अक्ल लेने लगा। इस काम में मुझ को समय ज्यादा लग गया। जब मैं और चीजें लेने गया तो मालूम हुआ कि निधारित समय निकल चुका है। मैं अभागा सिर्फ अक्ल ही ले सका। आप लोग खबसरती और दौलत आदि के लालच में फंसकर अक्ल नहीं लगा बस मेरे काले होने का यही कारण है।"बीरबल के मुनासिब उत्तर से सब लोग खुश हुए। बीरबल ने को अक्लमन्द बताकर उन्हें खूबसूरती की मूरत बताया। बीरबल का उड़ाने वालों को फिर शर्मिन्दा होना पड़ा। बीरबल ने अपनी चतुराई । उनको सबक सिखा दिया।