कल करे सो आज कर-अकबर बीरबल की कहानी
Apr 09,2021 07:10 AM posted by Admin
एक दिन बीरबल के घर डाकुओं ने डाका डाला और जाते समय बारबल को बंदी बना कर अपने साथ लेकर चले तो बीरबल ने अपनी पत्नी को कहा-तुम दिल छोटा मत करो, मैं कोई न कोई उपाय निकाल कर डाकुओं के पंजे में से निकल कर जल्दी घर वापिस आ जाऊंगा। पर, अगर मैं एक सप्ताह के अन्दर वापिस घर न आया तो तुम मुझे मृत समझ लेना। अभी पांच दिन ही बीते थे कि बीरबल घर वापिस आ गया। घर आ कर उसने देखा उसका बड़ा लड़का बाल कटवा कर बैठा हुआ है और उसकी पत्नी लड़के के हाथों उसकी किरया-कर्म की रस्म पूरी करा रही है। बीरबल ने जब अपनी पत्नी से पूछा कि अभी तो पांचवां ही दिन है। मैं तो तुझे एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करने को कह गया था। मैंने सोचा जो काम कल करना है, क्यों न आज ही कर लूं। बीरबल की पत्नी ने आगे से जवाब दिया। अपनी पत्नी के मुंह से यह सुन कर बीरबल हैरान रह गया।