अंधों की गिनती-अकबर बीरबल की कहानी

Apr 09,2021 07:34 AM posted by Admin

एक दिन बादशाह ने बीरबल से पूछा-राज्य में अन्धे कितने हैं? इनका गिनती बताओ। बीरबल ने गिनती करने के लिए छुट्टी ले ली और साथ ही बादशाह को कहा-महाराज! आप राज्य में ऐलान करवा दो कि सारे लोग एक ही रास्ते से निकलें। बादशाह ने इस बात का ऐलान करवा दिया। दूसरे दिन बीरबल उस रास्ते पर बैठ कर बाण को बटने लगा। बीरबल को बाण बटते देखकर भी उस रास्ते से गुजरने वाले लोग उसको पूछतेसुनाओ भई बीरबल, क्या कर रहे हो? यह पूछने वाले के नामों को बीरबल एक कागज़ पर लिखता रहा।

शाम की गिनती के बाद बीरबल ने अकबर को बताया-महाराज, हमारे राज्य में आधे से ज्यादा अन्धे हैं। इतने अन्धों में सबसे ऊपर मैंने आपका नाम लिखा है। बीरबल की यह बात सुनकर बादशाह गुस्से में आकर बोलायह तुम्हारा गिनती करने का कौन-सा तरीका है? मेरी आँखें होते हुए भी तुमने मुझे अन्धा क्यों लिखा है? महाराज! जब आपकी आँखें हैं तो मुझे आपने बाण बटते समय देखकर क्यों पूछा-बीरबल क्या कर रहे हो? . बीरबल का यह जवाब सुनकर अकबर बड़ा खुश हुआ।