पिता शायरी इन हिंदी – Pita Shayari with Images Wallpaper In Hindi
मुझे रख दिया छाँव में,
खुद जलते रहे धूप में।।
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता,
अपने पिता के रूप में।। Pita Shayari।।

बड़े नसीब वाले होते है,
वह जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।।
उनकी सारी ज़िद पूरी हो जाती हैं,
क्योकि उनके साथ पिता होता है।। Pita Shayari।।

बेमतलब की इस दुनिया में, वो ही हमारी शान है।।
किसी शख्स के वजूद की, पिता ही पहली पहचान है।। Pita Shayari।।
कंधो पर झुलाया, प्यार से कंधो पर घुमाया।।
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।। Pita Shayari।।
प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं।।
सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।। Pita Shayari।।
इमोशनल पिता शायरी - Father Emotional Shayari In Hindi
न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं।।
एक पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।। Pita Shayari।।
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं।।
ज़िन्दगी में पिता का होना बहुत जरूरी हैं,
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।। Pita Shayari।।
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया।।
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।। Pita Shayari।।
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा ।।
गुडिया हूँ मै पापा की, ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा ।। Pita Shayari।।
डरे ना रुके ना झुके ना, वह मेरे पिता।।
भुला दे मिटा दे खुद को वह मेरे पिता, वह मेरे पिता ।। Pita Shayari।।
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको, आंसू अपने गिरा के हास्य हमको।।
दर्द कभी न देना उस खुदा की तस्वीर को, ज़माने ने बाप कहते है जिसको।। Pita Shayari।।
पापा शायरी इन हिंदी - Papa Shayari In Hindi
बिता देता है एक उम्र , अपनी की हर एक आरजू पूरी करने मे।।
उसी पापा के कई सपने, बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है।। Papa Shayari।।
मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आखों में पल रहे थे
मेरे लिए खुशियों का आशियाना वो हर पल बुन रहे थे ।। Papa Shayari।।
आज भी वह प्यारी सी मुस्कान याद आती है
जो मेरी शरारतो से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी ।। Papa Shayari।।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है।।
मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है ।। Papa Shayari।।
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना पापा ।।
आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी, नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला ।। Papa Shayari।।
ऐटिटूड पिता शायरी - Father Attitude Shayari In Hindi
पापा का आशीष बनाता है,बच्चे का जीवन सुखदाइ।।
पर बच्चे भूल ही जाते हैं , यह कैसी आँधी है आई ।। Papa Shayari।।
मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ।।
पापा किसी खुदा से कम नही, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।। Papa Shayari।।
आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती।।
तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।। Papa Shayari।।
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।। Papa Shayari।।
पापा का आशीष बनाता है,बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,यह कैसी आँधी है आई ।। Pita Shayari।।
फादर्स डे शायरी इन हिंदी - Father's Day Shayari In Hindi
पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा है संसार।।
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है, इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।।Father's Day Shayari ।।
पापा हैं मोहब्बत का नाम, पापा को हज़ारों सलाम।।
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी, आये जो बच्चों के काम।।Father's Day Shayari ।।
मेरी रब से एक गुज़ारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है।।
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।।Father's Day Shayari ।।