लव शायरी - Love Shayari In Hindi

Apr 16,2021 04:17 AM posted by Admin

प्यार के मैसेज - लव शायरी इन हिंदी – Love Shayari  with Images Wallpaper In Hindi

तुझसे ख़ुशी का ही नही गम का भी रिश्ता रखते है,
तुझे जिंदगी का हिस्सा बना कर रखते है,
हमारा रिश्ता लफ़्ज़ों का मोहताज नही हुआ करता है,
तुझसे तो रूह से रूह तक का रिश्ता रखते हैं। 

प्यार के मैसेज - लव शायरी - Love Shayari In Hindi

मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है। 

प्यार के मैसेज - लव शायरी - Love Shayari In Hindi

ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।

प्यार के मैसेज - लव शायरी - Love Shayari In Hindi

तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ
पास रहने का हक हमारा होता। 

प्यार के मैसेज - लव शायरी - Love Shayari In Hindi

Love Shayari In Hindi For Lover

हमारी गलतियों से कभी टूट मत जाना,
हमारी शरारत से रू ठ मत जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी है,
जिंदगी में कभी हमे भूल मत जाना।

हर पल मोहब्बत करने का वादा है
आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम।

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।

Love Shayari In Hindi For Girlfriend

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।

प्यार का बदला कभी चूका न सकेंगे,
जिंदगी भर आपको भुला न सकेंगे,
आप ही हमारे होठो की हँसी हो,
अगर जिंदगी में न मिले तो चाह कर भी कभी मुस्कुरा न सकेंगे।

तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।

इश्क बिना जिंदगी फ़िज़ूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल है,
कहते है इश्क में है बहुत उल्फ़ते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है।

Love Shayari In Hindi For Boyfriends

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

हम तुझे याद करते है रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये,
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये,
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं,
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये।

Love Shayari In Hindi For Wife

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।

लिखना था कि खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त... आंसू हैं कि कलम से पहले ही चल दिए।

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो

Love Shayari In Hindi For Husband

इश्क में गुलाब का फूल,
आप जरा इसे करलो कबूल,
वैसे तो जिंदगी ने दिए है बहुत से गम,
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम जाऊंगा मैं भूल।

इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।

ये ठंडी हवाएं , काली घटाएं , मस्त फिजाएं ,
हर बार ही कुछ कहती हैं,
पर सुनाई जब देती हैं,
जब वो साथ मेरे होती है।

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

Love Shayari In Hindi For Friends

दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।

हम आपकी सासें बनके आपका साथ निभाएंगे,
यही कोशिश करेंगे कभी नही सतायेंगे,
अगर हमारी मोहब्बत पसन्द न आये तो कह देना,
हम आपकी जिंदगी से बहुत दूर चले जायेगे।

खुशी से अपना दिल आबाद करना,
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना,
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी,
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना।

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो चाहत हमारी,
हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,
जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।

हर कदम हर पल हम आपके साथ है, भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं, जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।

Romantic Love Shayari In Hindi

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा, चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

अपने होठो से कुछ न कह कर, आँखों से सब कह जाती हो, तुम जब भी मुझसे मिलने आती होज मुझसे मुझ ही को चुरा जाती हो।

तुझे बड़ी शिद्दत से चाहा है मैंने, तुझे बड़ी मन्नतो से पाया है मैंने, तुझे भुलाने की मैं सोच भी नही सकता, क्योंकि तुझे हाथो की लकीर से चुराया है मैंने।

जब खामोश निगाहों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है, हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में, पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

Love Shayari In Hindi For Facebook

तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।

सुबह होती है शाम होती है, यूँ ही जिंदगी तमाम होती है, यूं तो उन्ही का होता है जीना, जिनकी मोहब्बत में सुबह और शाम होती है।

कुछ इतने खामोश हुआ करते है, वो शरेआम नही हुआ करते है, कुछ रिश्ते सिर्फ महसूस हुआ करते है, उनके कोई नाम नही हुआ करते है।

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

2 Line Love Shayari In Hindi

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं, जब तुमसे दिल की बातें होतीं हैं। जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो, और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से। ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना, अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।

बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो, कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो। काश के कोई मेरे आंसूओं की कीमत जान लेता कोई, छोड़ कर अपनी जिद मुझे अपना मान लेता कोई।

Latest Love Shayari In Hindi

जब हमे धोखा मिला प्यार में,
तो जीवन में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे इस रास्ते को,
पर मोहल्ले में दूसरी आ गई।

मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले,
पाना है तुझे खोने से पहले,
और तेरे साथ जीना है
मुझे मरने से पहले।

तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।

चाँद को भी मिल गई चाँदनी,
अब सितारों का क्या होगा,
अगर मोहब्बत एक से ही करली,
तो बाकी हज़ारों का क्या होगा।

मेरे आँखों के ख्वाब और दिल के अरमान हो तुम,
तुझसे ही मैं हूँ मेरी पहचान हो तुम,
मैं अगर जमी हूँ तो मेरा आसमान हो तुम,
सच कहूँ मेरे लिए मेरा जहां हो तुम।

हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में!

तेरे दिए हुए जख्म धीरे धीरे भर जायेंगे,
बस तू जमाने से जिक्र न करना,
बहुत शुक्रिया है तेरा दर्द देने के लिये,
बस तू मेरी फ़िक्र न करना।

दोनों की पहली चाहत थी,
दोनों एक दूसरे को टूट कर चाहा करते थे,
वो कसमे लिखा करती थी,
और हम वादे लिखा करते थे।

अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।

तेरी परछाई बन कर तेरे साथ रहने का इरादा करते हैं,
कभी छोड़ेंगे नही तेरा साथ तेरे साथ मरने का वादा करते है।

अब हम उनसे नही करते है ज्यादा बात,
क्योंकि उनसे मिलके रोक नही पाते है हम अपने जज्बात।

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।