Happy New Year Shayari: हैप्पी न्यू ईयर से जुडी बहुत सारी शायरी का संग्रह किया गया है, यहाँ पर मौजूद शायरी आप अपने दोस्तों, परिवार टीचर, स्टूडेंट, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड के साथ-साथ फनी, फेसबुक , व्हाट्सअप शायरी का भी संग्रह किया गया है-
Happy New Year Shayari For Love In Hindi - न्यू ईयर शायरी प्यार के लिए
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
Happy New Year Shayari For Teacher In Hindi - न्यू ईयर शायरी टीचर के लिए
जान है – जनवरी
प्यार है - फरवरी
मस्त है - मार्च
आशा है - अप्रैल
मिलन है - मई
जुदाई है - जून
जख्म है - जुलाई
आशिकी है - अगस्त
सितम है - सितम्बर
ओके है - अक्टूबर
नग्मे है - नवम्बर
दीदार है - दिसंबर
Happy New Year Funny Shayari In Hindi - मजेदार न्यू ईयर शायरी हिंदी में
सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ, आपको
नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
जीवन आपका महके जैसे फूल,
आये ना आपके सपनों पर धुल,
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल
Happy New Year Wishes Shayari In Hindi - शुभकामनाएं न्यू ईयर शायरी हिंदी में
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का
जश्न मानते हैं !
नव वर्ष मंगलमय हो
Happy New Year Shayari For Girlfriend In Hindi - न्यू ईयर शायरी गर्लफ्रेंड के लिए
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
कभी हसती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है
कुछ इस तरह से
नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी
Happy New Year Shayari For Boyfriend In Hindi - न्यू ईयर शायरी बॉयफ्रेंड के लिए
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू ईयर शायरी….
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
खुदा करे के नया साल आपको रास आ
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप सारा साल कंवारे न रहे,
आपका रिश्ता ले कर आपकी सास आ जाए
नए साल कि शुभकामनाये…!
Happy New Year Shayari For Facebook In Hindi - न्यू ईयर शायरी फेसबुक के लिए
जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।
Happy New Year Shayari For Whatsapp In Hindi - न्यू ईयर शायरी व्हाट्सप्प के लिए
कभी हस्ती हैं तो कभी रुलाती हैं,
ये ज़िन्दगी भी ना जाने कितने रंग देखती हैं…
हस्ते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है,
न जाने ये केसी यादे है जो दिल में बस जाती है,,
करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर…
मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमे ख़ुशी दे जाती है..
Happy New Year Shayari In Advance In Hindi - न्यू ईयर शायरी एडवांस में देने के लिए
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2019 का साल…!!