Bollywood Hindi Shayari: यहाँ पर बॉलीवुड यानि की फ़िल्मी दुनिया की कुछ खाश शायरी का संग्रह किया गया है, इस बॉलीवुड शायरी में मोहब्बत, तन्हाई, प्यार, इन्तजार आदि से जुडी हुई है, तो आइये पढ़ते है, बॉलीवुड से जुडी हुई कुछ खाश शायरी-
बॉलीवुड पर शायरी इमेज - Bollywood Hindi Shayari Image In Hindi
काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के,
लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।। shayari Image

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।।

बॉलीवुड शायरी प्यार के लिए - Bollywood Hindi Shayari For Love In Hindi
हूँ मैं परवाना मगर कोई शम्मा तो हो,
रात तो हो, जान देने को हूँ हाज़िर पर कोई बात तो हो।।
ना जागते हुए ख्वाब देखा करों
ना चाहों उससे जिसे पा न सकों
प्यार कहाँ किसी का पूरा होता हैं,
प्यार का पहला अक्षर अधूरा होता हैं।।
एक पल में जो आकर गुजर जाये,
ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं,
प्यार कहती है दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं।।
दीवाने है आपके इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहें कि हमें आपसे प्यार नही,
कुछ तो कसूर है आपकी अदाओं का
अकेले हम ही गुनेहगार नहीं।।
बॉलीवुड शायरी दोस्त के लिए - Bollywood Hindi Shayari For Friends In Hindi
गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं,
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए,
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं,
जब भी आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जाने क्यूँ लोग मेरे नाम से जल जाते हैं।।
वो आग ही क्या जो लग के बढ़े नहीं,
वो नशा ही क्या जो सर पे चढ़े ही नहीं,
नहीं बनता तब तक कोई सच्चा आशिक़,
जब तक इश्क़ में उसकों दो चार पड़े नहीं।।
अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू,
अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं,
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो,
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं।।
दर्द से आँखे चार कर लेंगे,
हम भी इम्तिहान दे देंगे,
तेरी दोस्ती के खातिर ऐ दोस्त
हम दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे।।
बॉलीवुड शायरी गर्लफ्रेंड के लिए - Bollywood Hindi Shayari For Girlfriend In Hindi
बेख़ुदी की जिन्दगी हम जिया नही करते,
जाम दूसरों के हाथों से छीनकर पिया नही करते,
उनको मोहब्बत हैं तो आकर इजहार करें,
पीछा हम भी किसी का किया नही करते।।
कहते है प्यार में नींद उड़ जाती हैं,
कोई हमसे भी मोहब्बत करें, कमबख्त नींद बहुत आती हैं।।
आंखे तो प्यार में, दिल की जुबान होती हैं,
सच्ची चाहत तो सदा बेजुबान होती हैं,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवां होती हैं।।
भूल करके अगर हमसे कोई भूल हुई हो,
तो भूल समझकर भुला देना,
लेकिन भूलना सिर्फ भूल को,
गलती से भी हमें न भुला देना।।
बॉलीवुड शायरी व्हाट्सप्प के लिए - Bollywood Hindi Shayari For Whatsapp In Hindi
आसमानों से कहो अगर हमारी उड़ान देखनी हो
तो अपना कद और ऊँचा कर लें,
हुस्न वालों से कहो
कि अगर इश्क देखना हो तो हमसे आकर मिलें।।
दिल मिला है इश्क़ करने के लिए,
बस इतना समझ लीजिये,
एक से करना है या ग्यारह से,
वो खुद ही तय कर लीजिये।।
तुमसा कोई और इस ज़मीन पे हुआ,
तो रब से शिकायत होगी,
तुम्हें चाहने वाला कोई और हुआ,
तो क़यामत से पहले क़यामत होगी।।
फलक के तीर का क्या देख निशाना था,
उधर थी बिजली इधर मेरा आशियाना था,
पहुँच रही थी किनारे पे कश्ती-ए-उम्मीद,
उस ही वक्त इस तूफ़ान को भी आना था।।
अपनी आँखों के समन्दर में उतर जाने दे,
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,
ज़ख्म कितने तेरी चाहत से मिले है मुझको,
सोचता हूँ तुझे कह दूँ पर जाने दे।।
तूफ़ान में बहा है न यह शोलों में जला हैं,
घयाल हुआ तीरों से ना खंजर से कटा हैं,
कहते है जिससे इश्क क़यामत है, बला है ,
टकराया जो भी इससे वो दुनिया से मिटा हैं।।
बॉलीवुड शायरी फेसबुक के लिए - Bollywood Hindi Shayari For Facebook In Hindi
इसने हमको चाहा, उसे हम चाह ना सके,
जिसको हमने चाहा, उसे हम पा ना सके,
ये सोच लो की, दिल टूटने का खेल हैं,
किसी का तोड़ा और, अपना बचा ना सके।।
इक पल में जो आकर गुजर जाएँ,
ये हवा का वो झोका हैं…
और कुछ नहीं प्यार कहती है दुनिया जिसे,
एक रंगीन धोखा है… और कुछ नहीं।।
क्यों बनाती हो तुम रेत के महल,
जिसे खुद ही तोड़ डालोगी तुम,
आज कहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हे,
कल तो मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम।।
दो लाइन बॉलीवुड फ़िल्मी शायरी - 2 Line Bollywood Filmi Hindi Shayari
बड़ी मुद्दत से मेरे दिल में एक तस्वीर बैठी हैं,
तेरी जुल्फों के छाँव में मेरी तक़दीर बैठी हैं।।
उसके बनाये हर हसीं चेहरे से इश्क़ करना हैं,
आखिर मरने के बाद कल उसको मुँह भी तो दिखाना हैं।।
पानी से प्यास नहीं बुझी तो मैखाने की तरफ चल निकला,
सोचा शिकायत करूँ तेरी खुदा से, पर खुदा भी तेरा आशिक निकला।।
मोहब्बत रंग लाती हैं जब दिल से दिल मिलते हैं,
मुश्किल तो यह है कि दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।।
अधूरी सांस थी धड़कन अधूरी थी अधूरें हम,
मगर अब चाँद पूरा है फलक पे और अब पूरें हैं हम।।
तेरे दिल में मेरी साँसों को पनाह मिल जाए,
तेरे इश्क़ में मेरी जान फ़ना हो जाए।।
आग सूरज में होती हैं, जलना ज़मीन को पड़ता हैं,
मोहब्बत निगाहें करती हैं, तड़पना दिल को पड़ता हैं।।
बैठी हैं होंठो को सीकर पछतायेंगी आप,
इश्क़ अक्सर जाग उठता है ऐसी ख़ामोशी के बाद।।
ऐसा लगा ख़ुदा ने रख दिया हमारे दिल पर हाथ,
लिया नाम हमारा उन्होंने कुछ ऐसी अदा के साथ।।