योनि को टाइट करने का घरेलू उपाय और तरीका - Yoni Ko Tight Karne ka Gharelu Upay
Mar 15,2021 04:02 AM posted by Admin
योनि औरतो के शरीर का प्राइवेट पार्ट होता है। लगभग हर लड़की चाहती है कि उसके योनि की मांसपेशियों में खिंचाव रहे। लेकिन कुछ समस्या के कारण उनकी योनि ढीली हो जाती है। योनि ढीली होने का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि वह सेक्स का भरपूर लाभ नही उठा पाती है। अगर आपका भी किसी वजह से योनि ढीला होगा है तो यह नुस्खा बस आपके लिए है। इस नुस्खे का प्रयोग करके आप अपनी योनि को दोबारा टाइट कर सकते है -

1. ताजा एलोवेरा के डंठल से जैल निकालकर प्राइवेट पार्ट के अंदर और बाहर लगाकर मालिस करने से योनि टाइट हो जाएगी।
2. जंगली रतालू की जड़ो के अर्क को योनि की दीवारों पर लगाने से योनि पहले जैसी टाइट हो जाती है।
3. आंवले के पानी(आंवले को पानी मे भिगो दें) से रात को सोने से पहले योनि पर मालिस करने से योनि बिल्कुल टाइट हो जाती है।
4. भांग को पीसकर एक साफ कपड़े में बांधकर पोटली बना ले। तैयार पोटली को रात को सोते समय योनि पर रखे। कुछ दिनों में ऐसा करने से योनि पहले जैसी टाइट हो जाएंगी।
5. योनि टाइट करने के लिए ब्लैक कोहोश के पौधे के पानी से अर्क बनाकर प्राइवेट पार्ट पर लगाने से योनि में कसाव वापस आ जाता है।
6. योनि का ढीलापन दूर करने के लिए हेज़ल की पत्तियों और छाल के रस से अपने प्राइवेट पार्ट् को साफ करे।
7. माजूफल के सेवन से योनि कुछ ही दिनों से पहले जैसी टाइट हो जाएगी। यह उपचार योनि को टाइट करने के लिए रामबाण माना जाता है।
8. रोज सुबह शाम दूध से साथ 4 से 5 सुपारी का सेवन करने से योनि टाइट हो जाती है।
9. कड़वी तुम्बी और लोध्र के फल को एक साथ पीसकर योनि पर लेप करने से योनि पहले जैसी टाइट हो जाती है।
10. पहले जैसी योनि टाईट करने के लिए, भांग के पत्तों को पीसकर छान लें। और फिर एक पोटली बनाकर 3-4 घंटे तक योनि में रख लें। ऐसा करने से योनि पहले जैसी टाइट हो जाती है।