CM केजरीवाल ने पंजाब के लिए किए ये बड़े ऐलान, हर एक व्यक्ति को देंगे सुरक्षा

CM केजरीवाल ने पंजाब के लिए किए ये बड़े ऐलान, हर एक व्यक्ति को देंगे सुरक्षा

Dec 24,2021 08:01 AM posted by Admin

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर पहुंचे और कहा कि हम पंजाब में शांति व सुरक्षा का माहौल देंगे. इसके लिए उन्होंने 5 बड़े ऐलान किए, जिसके जरिए पंजाब में शांति स्थापित किए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘कल लुधियाना में बम ब्लास्ट हुआ उसे सुनकर बहुत दुख हुआ. पिछले हफ्ते दरबार साहब जी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की गई.

कुछ लोग पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यह सारी वारदात चुनाव के समय पर क्यों होती है. दिल्ली के CM ने कहा, ‘हम ऐसी सरकार देंगे, जो आपस में लड़ाई-झगड़ा नहीं करेंगे. आज मैं इस देश की धरती से पंजाब को गारंटी देकर जाउंगा कि आम आदमी की सरकार आएगी तो पंजाब में शांति व्यवस्था कायम करेंगे. हम हर एक व्यक्ति को सुरक्षा देंगे और पंजाब के अंदर भाई-चारे को बढ़ाया जाएगा. इसके लिए हम पांच कदम उठाएंगे.

लिस के ऊपर नहीं होगी पॉलिटिकल दखलअंदाजी :-

केजरीवाल ने कहा, ‘पहला कदम पुलिस के अंदर जितनी भी भर्तियां होती है सभी पैसे ले देकर होती है, उस पर रोक लगाएंगे. पुलिस के ऊपर किसी पॉलिटिकल अधिकारी की दखलअंदाजी नहीं होगी और पुलिस के कामकाज में दखलअंदाजी को बंद किया जाएगा. पंजाब पुलिस के अंदर बहुत अच्छे अधिकारी हैं, उनको काम नहीं करने दिया जाता है और केवल बेईमानों को अच्छी पोस्ट मिलती है.’

बेअदबी करने वालों को देंगे कड़ी सजा :-

केजरीवाल ने बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा देने की बात की और कहा कि किसी भी धर्म की बेअदबी बर्दाश्‍त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘जितने भी पुराने बेअदबी और बम ब्लास्ट कांड हुए हैं. एक-एक कांड की जांच करवा कर उनके ऊपर जो बैठे हुए हैं, उनको हम जेल में चक्की पिसवाएंगे.’

केजरीवाल ने पाकिस्तान से पंजाब में आने वाली नशीली पदार्थों पर भी रोक लगाने की बात की. उन्होंने कहा, ‘हम बॉर्डर पर एक-एक इंच सुरक्षा देंगे ताकि वहां से कोई आतंकवादी नहीं आ सके और नशा एक ग्राम भी पाकिस्तान से इधर नहीं आने देंगे.’

बीएसएफ को देंगे आधुनिक तकनीक :-

केजरीवाल ने कहा हाल के समय में सीमा पार से लगातार ड्रोन के द्वारा घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं. इसको रोकने के लिए हम सीमा पर तैनात बीएसएफ को सबसे आधुनिक तकनीक देंगे, जिससे जवान सीमा पार से आ रहे ड्रोन को मार गिराएं.’

गुरुद्वारे के लिए अलग से होगी पुलिस :-

केजरीवाल ने गुरुद्वारे की सुरक्षा के लिए अलग पुलिस फोर्स बनाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘जितने भी गुरुद्वारे और चर्च हैं, हमारी सरकार आने के बाद हम इसके लिए अलग से पुलिस फोर्स होंगे, जो इनकी सुरक्षा करेंगे.’