कपूरथला लिंचिंग: गुरुद्वारे का केयरटेकर गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया हत्या का चार्ज
Dec 24,2021 07:37 AM posted by Admin
पंजाब के कपूरथला में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुद्वारा के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने श्री गुरुद्वारा के केयरटेकर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने श्री गुरुद्वारा साहिब के केयरटेकर अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. उस पर हत्या और हत्या की कोशिश समेत कई धाराएं लगाई गईं हैं.
दरअसल, कपूरथला के निजामपुर गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए एक युवक पर बेअदबी करने का आरोप लगाया गया था. उसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था.
इस मामले में अभी तक बेअदबी के शक में ही युवक की हत्या होने की बात कही जा रही थी. लेकिन आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी इस मामले में बेअदबी होने की बात को नकार दिया. उन्होंने एफआईआर में धाराएं बदलने की बात कही थी.
अब तक नहीं हो सकी युवक की पहचान
रविवार को जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी. इस घटना को करीब 5 दिन हो चुके हैं. 72 घंटे तक पुलिस ने युवक के शव को रख रखा था, लेकिन कोई पहचान नहीं होने पर उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
युवक का पोस्टमॉर्टम 5 डॉक्टरों के पैनल ने किया था. पोस्टमॉर्टम करने वाले पैनल में शामिल डॉ. नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर शार्प कट के 30 से ज्यादा निशान मिले हैं. उन्होंने ये भी बताया कि युवक की छाती में किसी नुकीली चीज के घुसने के निशान हैं.
वहीं, डीसीपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के फिंगरप्रिंट को आधार डेटाबेस में चेक किया गया था, लेकिन वहां भी उसका मैच नहीं मिला. डॉ. नरिंदर ने बताया कि युवक के डीएनए टेस्ट के लिए अब बाल, दांत और ब्लड के सैंपल ले लिए गए हैं.