पर्सनालिटी बनाने का आसान तरीका-Best Personality Development Tips In Hindi

Feb 25,2021 03:31 AM posted by Admin

Best Personality Development Tips: अगर हमारी Personality अच्छी नही होती है , तो जैसे ही हम खाली बैठते है, इसके बारे में जरूर सोचते है, कि आखिर Attractive  कैसे दिखे, यानी एक अच्छी personality कैसे बनाये ?  हर इंसान को अपनी Attractive personality रखनी चाहिए, आज मै आपको पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने की ऐसी टिप्स बताऊंगा जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी पड़ेगी । और आपकी Personality Develop भी हो जाएगी-

Life Hack, Improve Personality in Hindi, Personality Tips in Hindi, student personality development tips, life skills tips in hindi

पर्सनालिटी डेवलप करने का आसान तरीका-Best Personality Development Tips In Hindi


स्मार्ट काम जरुर करे: Do smart work

यदि आप एक अच्छी पर्सनालिटी बनाना चाहते है, समाज में अपनी एक image रखना चाहते है , तो ये Quality आपके अन्दर होनी ही चाहिए, क्योकि जिस इन्सान के अन्दर स्मार्ट वर्क करने का तरीका होता है, वह लाखो की भीड़ से अलग होता है, और यदि पहले से ही स्मार्ट वर्क करने का हुनर आपमें है, तो यकीन मानो आपके पास पहले से ही एक अच्छी पर्सनालिटी है, बस आपको जरुरत है तो बस थोड़े से Positive Thoughts की |क्योकि आप केवल अपने आप पर विश्वास नहीं कर रहे | अगर आप अपने आप विश्वास करने लगे, तो आप जैसा और कोई दूसरा अच्छी पर्सनालिटी वाला नहीं मिलेगा |

बातचीत करने का तरीका: How to talk


किसी के साथ बात , बिल्कुल वैसे ही करे, जैसा वह आपसे बात करना चाहता है, और बात करते समय "I " का प्रयोग न करके बल्कि "You" का प्रयोग करे, इससे आपकी भाषा में भी बहुत ज्यादा सुधार आएगा, और साथ ही सामने वाला इन्सान आपसे बहुत ही ज्यादा प्रभावित होगा क्योकि उस इन्सान को आप इज्जत दे रहे हो |

बुराई से दूर रहे: Stay away from evil


बुराई से हमें हमेशा दूर रहना चाहिए,क्योकि यदि आप एक बार किसी बुरी सगत में पड़ गए, तो आप उस बुराई से बहुत ही मुश्किल से बाहर आ पाएंगे, और यदि आप किसी बुराई में पड़े रहंगे तो फिर आप अपनी Personality Develop नहीं कर पायंगे |

संस्कार को कायम रखो Keep up the sacraments


दोस्तों जब भी हम किसी नए इन्सान से मिलते है, तो उसमे ये बात कही न कही जरुर देखते है, कि उस इन्सान में संस्कार है या नहीं | यदि उस इन्सान में संस्कार नहीं है, तो फिर उस इन्सान को हम अपने दिल में जगह नहीं दे पाते है, फिर चाहे वह इन्सान कितना भी अमीर या गरीब क्यों न हो ? दोस्तों जहा तक मुझे पता है, कि हमें अपने से बड़ो से संस्कार के साथ ही मिलना चाहिए | दोस्तों अच्छे संस्कार ही हमें जीने का तरीका बताते है कि हमें अपना जीवन कैसे जीना चाहिए |

अच्छे सुनने वाले बने: Become a good listener


जब भी आपको कोई कुछ बताये, तो उसकी बात कोई अच्छे से सुनो, आपकी Body language ऐसी होनी चाहिए जिससे उसे इस बात का अहसास होना चाहिए कि आप उसकी बात को ध्यान से सुन रहे है, यदि उस इन्सान को ऐसा लगता है कि आप उसकी बातको इग्नोर कर रहे है, तो वह अगली बार आपको कोई भी बात नहीं बताना चाहेगा | इसलिए दोस्तों जब कोई आपको कोई बात बता रहा हो तो उसकी बात को ध्यान से सुनना चाहिए |

अच्छे कपड़े पहनो : Always wear good clothes


दोस्तो, जब आप किसी इंसान मिलते है, तो वह सबसे पहले आपके पहनावे को देखता है,कि आपने किस तरह का कपड़ा पहनकर रखा है, फिर वह इंसान चाहे आपके Personal life का हो , या फिर Professional life का , कहते है First Impression Is Last Impression . इसलिए दोस्तो हमेशा अच्छे कपड़े पहनो। एक रिसर्च से पता चला कि हमारे कपड़ो का सीधा असर हमारे दिमाग पर पड़ता है, जिस तरह का हम कपड़ा पहने है, हमारा दिमाग उसी तरह सोचना शुरू कर देता है , यदि आप अच्छे कपड़े पहनते है, तो आपको अच्छा महसूस होगा , यदि आप अच्छे कपड़े नही पहनते है, तो आपको अच्छा महसूस नही होगा । और दोस्तो याद रखो, यदि आप ही अपने बारे में अच्छा नहीं लगेगा, तो फिर दूसरो की क्या जरुरत पड़ी है |

हमेशा अपनी राय (सलाह) रखे: Always keep your opinion


अपनी सलाह (Opinion) रखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन सलाह रखना , तब आपके लिए सही साबित होगा जब आपसे आपकी सलाह मागी जाए, और आपसे आपकी सलाह तभी मागी जाएगी जब आप उसके काबिल होंगे, अगर आपसे कोई सलाह नहीं माग रहा है, तो समझ लेना कि उस काम के लिए आप काबिल नहीं हो | इसलिए हर जगह अपनी सलाह मत दिया करो |

अपने अन्दर सकारात्मक सोच रखे: Keep positive thinking


हर काम में Positive Thinking रखनी चाहिए क्योकि जो लोग Positive Thinking नहीं रखते है, वह लोग अपने Negative Thinking से ही अपना बना बनाया काम बिगाड़ लेते है, और जो लोग Positive Thinking रखते है , वह लोग मान लेते है,कि नहीं Personality अच्छी है , और उनकी Personality अच्छी नहीं होती है , लेकिन उनकी इसी Thoughts  की वजह से धीरे-धीरे उनकी Personality बहुत ही अच्छी हो जाती है |इसलिए दोस्तों हमेशा Positive Thinking रखो |

लगातार observe और improve करते रहिये: Continuously observe and improve


जब भी आप बाहर जाए , और अच्छी Personality वालो से मिलो, तो उनकी Personality को Observe करो और Observe करने के बाद आप अपनी Personality में Improvement करो, इससे भी जल्द आपकी Personality एक अच्छी Personality में बदल जायगी |