Sabse Achha Upay Gora Hone ka : दोस्तों ये सुनकर शायद आपको हेरानी हो कोई कैसे 10 मिनट में गोरा हो सकता है, लेकिन ये सच कि 10 मिनट में ही गोरा दिखने लगेंगे जी हाँ दोस्तों आज हम आपके लिए लेके आये है , लड़की और लडको के लिए गोरा होने के उपाय जिसके इस्तेमाल से आपका चेहरा मिनटों में गोरा दिखने लगेगा | दोस्तों ये उपाय एकआयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedies ) है , जो आपके चेहरे को भी किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुचायेगा और ये आयुर्वेदिक उपाय(Ayurvedic Remedies ) 100% लाभकारी है ,
इस नुस्खे/nuskhe को आपको दिन में केवल एक बार ही इस्तेमाल करना है , और ये सारी चीजे आपके आस-पास ही मिल जाएँगी | दोस्तों ये बात भी सच है कि अगर चेहरा गोरा हो तो इन्सान कि पर्सनालिटी भी खुद बा खुद निखर जाती है , अगर आप अपनी पर्सनालिटी बनाना चाहते हो तो इसे जरुर पढ़े : पर्सनालिटी कैसे बनाये? दोस्तों लोग अक्सर समय बचाने के चक्कर में आयुर्वेदिक नुस्खा (Ayurvedic Remedies ) न प्रयोग करके वह मार्किट से क्रीम लाके प्रयोग कर लेते है , जिससे फायदा होने के बजाए उनको नुकसान का सामना करना पड़ता है ,नुकसान का सामना ये करना पड़ता है , कि उनकी स्किन उस बने हुए Chemical Product;(रसायनिक क्रिया दुआर तैयार किया गया हो ) सहन नहीं कर पाती है
बिना क्रीम के 10 मिनट में गोरा होने के उपाय Sabse Achha Upay Gora Hone ka

दूध बेसन और चावल के आटे से चेहरा गोरा करे - Doodh besan aur chawal ke aate se chehra gora kare
यह एक सबसे साधारण सा नुस्खा है , लेकिन दोस्तों ये नुस्खा बहुत ही ज्यादा असरदार माना जाता है , इस नुस्खे में हमें दूध , बेसन और चावल के आटे की जरुरत पड़ती है , और मुझे लगता है , ये चीजे बड़ी ही आसानी से सभी के घर में मिल ही जाएँगी, तो दोस्तों आएये जानते है कि आखिर इस नुस्खे का प्रयोग कैसे करे ?( How to use this remedies ?) सबसे पहले 3 चम्मच बेसन लें, 3 चम्मच ताजा दूध और 1 चम्मच चावल का आटा लें।
चम्मच मीडियम साइज़ का हो न ही ज्यादा बड़ा और न ही ज्यादा छोटा। अब दूध में 3 चम्मच बेसन डालकर और 1 चम्मच चावल का आटा डालकर घोल तैयार कर लें। लेप जब गाढ़ा हो जाये तो इसे कॉटन (रुई) से चेहरे पर लगायें| चेहरे पर लगाकर कम से कम आधा घंटा इसे ऐसे ही छोड़ दें| अब थोड़ी देर बाद साफ़ पानी से चेहरा धो लें| आप देखेंगे कि आपके चेहरे में निखार आने लगा है| इस नुस्खे को रोजाना अपनाएं। और ये Sabse Achha Upay Gora Hone ka है
टमाटर और हल्दी नुस्खे से चेहरा साफ करें-Tamaatar aur Haldi nuskhe se chehara saaph kare
आएये दोस्तों हम इस नुस्खे के बारे में जानते है , आखिर इस नुस्खे का प्रयोग कैसे किया जाए सबसे पहले आपको एक ताजा टमाटर Tomato और एक कटोरी में पीसी हल्दी लेनी है , हल्दी बिल्कुल बारीक़ पीसी होनी चाहिए | अब टमाटर को बीच में से दो हिस्सों में काटें और कटे हुए हिस्से पर कटोरी से थोड़ी हल्दी टमाटर के ऊपर डालें| अब इस टमाटर को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से घिसें|
घिसते समय टमाटर को थोड़ा दबाते रहें ताकि टमाटर का रस हल्दी के साथ मिलकर चेहरे पर लगता है| कुछ देर ऐसे ही करें फिर टमाटर के दूसरे टुकड़े पर भी हल्दी पाउडर लगाकर चेहरे पर रगड़ें| फिर साफ पानी से धो ले यह एक बेहतरीन चेहरा साफ करने के उपाय है|
मुल्तानी मिट्टी से करे चेहरा साफ multani mitti se kare chehara saaph
दोस्तों आपने तो मुल्तानी मिट्टी के बारे में सुना ही होगा , ये देशी नुस्खो में से सबसे बेहतरीन चेहरा साफ करने के उपाय में से एक उपाय है। और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है मुल्तानी मिट्टी को पानी में डालकर इसका गाढ़ा लेप बना ले और इस लेप को अपने चेहरे पर लगा ले , और चेहरे पर लगाने से पहले इसमें थोडा सा नींबू का रस भी मिला ले |
और इस लेप को अपने चेहरे पर तब तक लगाकर रखना है जब तक ये सूख न जाए , सूखने के बाद इसे रगड़कर पानी से छुटा लें इसके इस्तेमाल से शरीर की मृत कोशिकाएं भी निकल जायेंगी और आपके चेहरे में निखार भी आएगा| ये नुस्खा भी Sabse Achha Upay Gora Hone ka है |
बेसन और दूध को मिलाकर करे चेहरा साफ besan aur doodh ko milakar kare chehra saaph
दोस्तों इस उपाय के बारे में लगभग हर औरते / लडकियाँ जानती है , आपको बस थोडा सा बेसन लेकर उसमें थोडा दूध मिलाकर एक लेप तैयार करना है | और उस लेप को अपने चेहरे पर लगाके आधा घंटा ऐसे ही छोड़ देना है ,और फिर बाद में आपको पानी से चेहरा धो लेना है |
कच्चे आलू से चेहरे का रंग साफ करे kachche aloo se chehre ka rang saaph kare
कच्चा आलू रंग साफ करने के साथ-साथ चेहरे पर पड़े कालेपन को भी दूर कर देता है | इसको प्रयोग करने के लिए एक कच्चे आलू को दो हिस्सों में काट ले और अपने हल्के हाथ से चेहरे पर धीरे-धीरे घिसें थोड़ी देर घिसने के बाद साफ पानी से धो ले |ये भी Sabse Achha Upay Gora Hone ka है |
चिरोंजी से चेहरा गोरा करे -chiraunjee se chehra gora kare
एक रिसर्च के अनुसार हमें पता चला की चिरोजी भी सबसे अच्छा उपाय गोरा होने का है , इसका प्रयोग इस तरह करने से बहुत फायदेमंद होता है : चिरोंजी के दाने निकालकर उसे रात को पानी में भिगोकर रख दें और सुबह चिरोंजी के दाने पीसकर उसमें हल्दी और शहद मिलाएं| अब इस लेप को नहाने से एक घंटा पहले चहेरे पर लगा लें, चेहरा एकदम खिल उठेगा| ये भी Sabse Achha Upay Gora Hone ka है |
शहद से बनाये अपने चेहरे को गोरा - shahad se banaye apne chehre ko gora
शहद को हम दो तरह से प्रयोग कर सकते है पहला तरीका है शहद में नीबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये और एक खास बात इस लेप का कोई साइड इफ़ेक्ट(Side Effect) भी नहीं है दूसरा तरीका है , शहद में कच्चा दूध और गुलाब की पंखुड़ी डालकर एक लेप तैयार करे दोस्तों इस लेप से बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा |
संतरे के छिलके से बनाए गोरा चेहरा- santare ke chhilake se banaye gora chehra
दोस्तों ये तो आप सभी जानते है कि संतरा मौसमी फल है,ये फल खाने में बहुत टेस्टी और पौष्टिक भी होता है| दोस्तों आपने एक कहावत तो सुनी होगी कि आम के आम गुठलियों के भी दाम इस नुस्खे पर बिल्कुल फिट बैठती है आप पहले संतरा खाए फिर इसके छिलके को अपने नुस्खे में प्रयोग करे | संतरे के छिलकों को धूप में सुखाने के लिए रख दें|
जब यह छिलके सूख जाएँ तो इसको मिक्सी या किसी चीज़ में कूटकर इसका पाउडर बनाकर रख ले , रोजाना नहाने से पहले इस पाउडर में शहद या दूध मिलाकर चेहरे पर लगायें इससे चेहरे पर निखार आता है|
इन चीजो का प्रयोग न करे (Do not use these things) :
ज्यादा तेल से बनाई गई चीजो को न खाए
दोस्तों अगर आप सच में गोरा होना चाहते है या आप अपने शरीर को Healthy रखना चाहते है , तो आप सबसे पहले तेल से बनी हुई किसी भी चीज का सेवन न करे , यदि आप ऐसी चीज का प्रयोग करते है तो आपका चेहरा हमेशा Oily रहेगा , इसलिए दोस्तों इस बात का खाशा कर ध्यान रखे |
सूर्य की किरणों से बचे
दोस्तों , सुबह का धूप लेना हमारे लिए बहुत ही लाभदायक होता है , लेकिन दोपहर के समय का धूप लेना हमारे लिए बहुत ही नुक्सान दायक होता है , क्योकि दोपहर को सूर्य से निकलने वाली किरणें चेहरे को बहुत नुक्सान पहुचती है | और धूप में ज्यादा रहने से गोरी त्वचा भी सांवली पड़ने लगती है|
गोरा होने वाली क्रीम का नाम - Gora hone ki cream ka name
Sr. No. |
Brand |
Name |
1 |
VLCC |
Snigdha Fairness cream |
2 |
Garnier |
Natural White Complete Multi Action |
3 |
Olay |
Natural White Instant glowing fairness Serum |
4 |
Lotus Herbals |
Herbals White glow Skin Whitening and Brightening |
5 |
Fair & Lovely |
Multivitamin fairness cream with SPF 15 |
6 |
Himalaya |
Herbals Fairness cream |
7 |
Lakme |
perfect radiance intense whitening |
8 |
L’Oreal Paris |
Skin Perfect Anti-imperfections and Whitening Cream |
9 |
Revlon |
Touch & Glow Advanced fairness Cream |
10 |
Biotique |
Bio Coconut Whitening & Brightening Cream |