गुर्दे ( किडनी ) के रोग के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies For Kidney Disease In Hindi

Apr 15,2020 05:10 AM posted by Admin

शरीर का बाहरी हिस्सा जब गन्दा हो जाता है, तो हम उसकी सफाई करते है। ठीक उसी तरह हमारे शरीर के अंदर मौजूद गन्दगी को किडनी साफ करती है। इसलिए हमें किडनी को हैल्थी बनाए रखना चाहिए। और यदि आप किडनी सम्बंधित किसी रोग ग्रसित है तो आप इन घरेलू नुस्खे से उपचार कर सकते है- गुर्दे ( किडनी ) के रोग के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies For Kidney Disease In Hindi

गुर्दे ( किडनी ) के रोग के लिए घरेलू उपाय - Home Remedies For Kidney Disease In Hindi


1. नाश्ते से पहले 1-2 नारंगी खाकर गर्म पानी पीने या नारंगी का रस पीने से गुर्दे के रोग ठीक हो जाते हैं। 2. शहद का सेवन गुर्दे के रोगों से बचाता है। 3. गुर्दे के रोगों में गाजर के बीज दो चम्मच एक गिलास पानी में उबाल कर पीने से पेशाब ज्यादा आता है। 4. गुर्दे के रोग में बथुआ लाभदायक होता है। पेशाब कतरा-कतरा-सा आता हो या पेशाब रुक-रुक कर आता हो तो इसका रस पीने से पेशाब खुलकर आने लगता है। 5. गुर्दे की कमजोरी अरबी खाने से दूर होती है। 6. आम खाने से गुर्दे (वृक्क) की दुर्बलता दूर हो जाती है। 7. गुर्दे (वृक्क शोथ )(Nephritis) में तरबूज खाना लाभदायक होता है। 8. ककड़ी ,गाजर और शलजम का रस पीने से गुर्दे यानि वृक्क रोग ठीक होते है।