हैजा के घरेलू उपाय - Home Remedies For Cholera In Hindi

Mar 13,2021 10:07 AM posted by Admin

Cholera In Hindi: हैजा (कॉलरा) एक संक्रामक रोग माना जाता है, और यही संक्रामक रोग दस्त का कारण भी बनता है, आपको बता दे यह बीमारी इतनी ज्यादा खतरनाक होती है कि इस बीमारी की वजह से इन्सान की मौत भी हो सकती है, हैजा बीमारी तब होती है जब  विब्रियो कॉलरे (Vibrio cholerae) नामक जीवाणु से भोजन या पानी दूषित हो जाता है, तो आइये जानते है कि कैसे इस बीमारी से छुटकारा पाया

हैजा के घरेलू उपाय Home Remedies For Cholera In Hindi

हैजा के घरेलू उपाय - Haija(Cholera) Ka Gharelu Upay

1. हैजा का घरेलू उपाय पुदीना - Peppermint For Cholera In Hindi
2. हैजा का घरेलू नुस्खा प्याज़ - Onion For Cholera In Hindi
3. हैजा का फायदेमंद इलाज लहसुन - Garlic For Cholera In Hindi
4. हैजा का रोकथाम करे आम से - Mango For Cholera In Hindi
5. हैजा में फायदेमंद है तुलसी - Basil For Cholera In Hindi
6. हैजा का देशी इलाज लालमिर्च - Red chilly For Cholera In Hindi
7. हैजा का उपचार करे मिश्री से - Mishri For Cholera In Hindi
8. कालरा का आसान घरेलू उपचार हल्दी - Turmeric For Cholera In Hindi
9. हैजा को दूर करे मेथी पाउडर - Fenugreek powder For Cholera In Hindi
10. हैजा का घरेलू उपचार है कपूर - Kapoor For Cholera In Hindi
11. हैजा का घरेलू नुस्खा नमक और शक्कर - Salt And Sugar For Cholera In Hindi

हैजा का घरेलू उपाय पुदीना - Peppermint For Cholera In Hindi

पुदीने का इस्तेमाल बहुत सारे रोगों के साथ-साथ हैजा जैसी बीमारियों में भी किया जाता है, हैजा में पाए जाने वाले चीजे हैजा जैसी बीमारियों से दूर रखती है,  दोस्तों अगर देखा जाए तो पुदीना हमारे शरीर के लिए एक औषधि रूप है , तो आइये दोस्तों जाने आखिर कैसे पुदीने के इस्तेमाल से कालरा यानि हैजा जैसी बीमारी को दूर भगाया जा सकता है । नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) :पुदीने का रस

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. सबसे पहले आप हरे पुदीने को लेकर आप उसका रस निकाल ले ।
2. पुदीने के रस को आप सुबह शाम जितना पी सकते है उतना पिए, अगर आप इसका सेवन नहीं कर पा रहे है तो आप इसमें थोडा सा पानी भी मिला ।
3. अगर आप पुदीने के रस को नहीं पी पा रहे है तो मार्किट से पुदीने का टेबलेट भी इस्तेमाल कर सकते है ।

हैजा का घरेलू नुस्खा प्याज़ - Onion For Cholera In Hindi

कालरा के लिए यह नुस्खा भी बहुत बहुत फायदेमंद है, क्योकि प्याज़ में पानी की मात्र अधिक पाई जाती है,  इसलिए हम लोगो को गर्मी के मौसम में स्वादानुसार कच्चे प्याज़ का सेवन करते रहना चहिय| तो आइये जाने कैसे घरेलू नुस्खे प्याज से कालरा को दूर भगाए । अगर किसी को कालरा हो गया है तो उसे प्याज़ का रश निकालकर थोडा गरम करके उसमे नमक मिलाकर सेवन कराने से फायदा होता है|प्याज़ के रश में पुदीने के रश को मिलाकर पिलाने से बहुत लाभ होता है । नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) :प्याज़ का रस, नमक,पुदीने का रस

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :
1. प्याज से थोडा सा प्याज का रस निकाल ले । 2. प्याज के रस को थोडा सा गर्म करके उसमे थोडा सा नमक मिला ले ।
3.  इस नुस्खे का सेवन दिन में कम से कम 2-3 बार जरुर करे ।
4. अगर आप सेवन कर सकते है, इस तैयार नुस्खे में थोडा सा पुदीने का रस भी मिला ले, आपको और भी ज्यादा फायदा करेगा ।

हैजा का फायदेमंद इलाज लहसुन - Garlic For Cholera In Hindi

लहसुन के अन्दर पाए जाने वाले गुण हैजा जैसी बीमारी की रोकथाम करते है, इस नुस्खे का प्रयोग करके अप बड़ी ही आसानी से हैजे जैसी बीमारी से छुटकारा पा सकते है, इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते है| तो आइये दोस्तों जाने लहसुन से कैसी हैजे को दूर भगाए - नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) :लहसुन

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. लहसुन को थोड़े से पानी में डालकर कर अच्छे से उबाल ले ।
2. इस उबले हुए पानी को दिन में कई बार सेवन करे आपको इसका जल्द ही फायदा होगा ।
3. और साथ में, अपने खाने में भी लहसुन का भी प्रयोग करे ।

हैजा का रोकथाम करे आम से - Mango For Cholera In Hindi

आम हमारे पेट के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, यह हमारे पाचन क्रिया को सही रखने में बहुत मददगार साबित होता है, और साथ इस नुस्खे का प्रयोग करके आप बड़ी ही आसानी से कालरा से छुटकारा पा सकते है- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) : आम के पत्ते, दही , कच्चे आम

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1.  आम के पत्ते को थोड़े से पानी में उबालकर, पानी को छान ले. फिर इसी पानी को दिन में कई बार इस्तेमाल करे ।
2.  दूसरा तरीका :कच्चे आम को अच्छे से पीसकर उसमे थोडा सा दही मिलाकर सेवन करे, कालरा से आपको जल्द ही राहत मिलेगा ।

हैजा में फायदेमंद है तुलसी - Basil For Cholera In Hindi

हमारे घरे में पाया जाने वाला तुलसी का पत्ता हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है, गर्मियों के मौसम में हमें तुलसी के पत्ते का स्वान ज्यादा नहीं करना चाहिए क्योकि तुलसी का पत्ता बहुत ही ज्यादा गर्म होता है, तुलसी का पत्ता हैजा के लिए रामबाण की तरह होता है तो आइये जाने तुलसी से कैसे हैजा का नुस्खा बनाये : अगर रोज खली पेट तुलसी और नीम की पत्ती को मिलाकर खाया जाये तो सभी बीमारी दूर हो सकती है|अगर किसी को कालरे की परेशानी हो तो उसके लिए आसान सा तरीका बताए|तुलसी का पत्ता, नीम का पत्ता, कपूर और हींग को मिलाकर पीस ले|अब इसकी गोली बना के सुखा ले|सुबह शाम नियमित रूप से इसे लेने से बहुत लाभ मिलता है| नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) :तुलसी का पत्ता,नीम का पत्ता,कपूर, हींग

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. सबसे पहले तुलसी का पत्ता, नीम का पत्ता, कपूर और हींग को मिलाकर पीस ले ।
2. इस तैयार नुस्खे की गोली बनाके सुखा ले ।
3. इस गोली को सुबह शाम नियमित रूप से लेने से हैजा की बीमारी दूर हो जाएगी ।

हैजा का घरेलू उपचार लालमिर्च - Red chilly For Cholera In Hindi

हैजा का सबसे सरल और आसान को देखा जाए तो आपको बता दे लालमिर्च उनमे से एक सरल उपाय है, इसके सेवन से आप जल्द ही हैजा जैसी बीमारी से राहत पा सकते है, तो आइये जानते है इस सरह नुस्खे के बारे में-   के बीज को निकालकर उसके छिलके को पीस ले|अब इस छिलके को शहद के साथ मिलाकर सेवन करे इससे लाभ होगा| नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) : लालमिर्च के बीज, शहद

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. सबसे पहले आप लालमिर्च के बीज को अच्छे से यानि बारीक़ पीस ले ।
2. बारीक़ पीसे हुए इस लालमिर्च के बीज में जरूरत के हिसाब से शहद मिलाकर सेवन करे, जल्द ही आपको राहत मिलेगा ।

हैजा का उपचार करे मिश्री से - Mishri For Cholera In Hindi

मिश्री में पाए जाने वाले गुण हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होते है, अगर इसका सेवन शरीर के आवश्कतानुसार किया जाए तो, अगर आप इसका सेवन शरीर के आवश्कतानुसार नहीं करते है तो आपको दूसरी अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है- : 1 एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ लें। इसमें एक चम्मच पिसी मिश्री मिलाकर शिकंजी बना लें। प्रतिदिन इसका सेवन आपको हैजा से बचाएगा। नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) : मिश्री, नींबू

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. सबसे पहले आप एक गिलास पानी में एक नीबू को निचोड़ लें ।
2. अब इस मिश्रण में आप एक चम्मच पिसी मिश्री मिलाकर शिकंजी बनाके इसका सेवन दिन में कई बार करे ।
3. अगर आप इसका सेवन अच्छे से करते है, तो आपको जल्द ही इस बीमारी से राहत मिलेगा  ।

हैजा को दूर करे मेथी पाउडर - Fenugreek powder For Cholera In Hindi

मेथी के पाउडर से भी आप जल्द ही इस बीमारी से राहत पा सकते है, क्योकि मेथी के पाउडर में पाए जाने वाले गुण इस बीमारी को दूर भगाते है- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली

सामग्री (Nuskhe ki samagri) :दही में मेथी पाउडर,जीरा पाउडर डालकर खाएं

नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi) :

1. सबसे पहले आप मेथी का पाउडर और जीरे का पाउडर बना ले ।
2. इस बने दोनों पाउडर को एक साथ मिलाकर सेवन करे आपको जल्द ही इससे राहत मिलेगा ।

हैजा का घरेलू उपचार है कपूर - Kapoor For Cholera In Hindi

कपूर में बहुत ही ज्यादा लाभकारी गुण पाए जाते है, तो हमारे शरीर के लाभकारी होते है, अगर आप हैजा यानि कालरा से परेसान है तो आप अपने साथ कपूर रखिय, ये अपना असर आपको जल्द ही दिखाएगा, और साथ ही अपने घरो में सुबह साम कपूर जरुर जलाए ।

हैजा का घरेलू नुस्खा नमक और शक्कर - Salt And Sugar For Cholera In Hindi

कालरा से ग्रसित रोगी के लिए ये घरेलू नुस्खा बहुत ही अच्छा है, और वैसे भी इस नुस्खे का प्रयोग कालरा न होने पर भी करते रहना चाहिए, इससे कालरा के साथ-साथ पेट को भी बहुत ज्यादा फायदा मिलता है , अगर आप कालरा से परेशान है तो आप दिनभर में जितना नमक और शक्कर, पानी में मिलाकर पी सकते है, उतना पीजिय, ये आपको जल्द ही राहत दिलाएगा ।

कालरा के कुछ फायदेमंद बचाव –Tips For Cholera In Hindi


  • जितना पानी पी सकते है उतना पानी पिए ।
  • खाना कम से कम खाए ।
  • हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करे ।
  • ताज़े फल का सेवन करे ।
  • सुबह जल्दी उठे और अपने आस पास टहले ।
  • रात को जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सोये ।