Hernia Disease In Hindi: डायाफ्राम नामक मांसपेशियां हमारे शरीर के अंदर पाई जाती है यह मांसपेशियां हमारे छाती और पेट को अलग रखती हैं जब पेट का हिस्सा डायाफ्राम के जरिए हमारी छाती के गुहा तक पहुंच जाता है तो इस घटना को हर्निया कहते हैं, देखा गया है कि हार्निया नामक बीमारी 50 साल से या उससे भी ज्यादा उम्र वाले लोगों को होती है

हर्निया के लक्षण-Hernia Symptoms In Hindi
अगर देखा जाए तो हर्निया के बहुत सारे Symptoms हो सकते है, लेकिन कुछ खाश यानि बहुत ही ज्यादा मात्रा में दिखने वाले Symptoms नीचे लिखे गये है, जिन्हें पढ़कर आप बड़ी ही आसानी से जान सकते है कि ये Symptoms Hernia नामक बीमारी (Disease) का है- 1. सीने में जलन का होना। 2. सीने में दर्द का होना। 3. खाना निगलने में दिक्कत। 4. पेट के निचले हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द का होना। 5. बहुत ज्यादा थकान महसूस होना। 6. बार बार डकार का आना। 7. खाना खाने के बाद पेट में बहुत ही ज्यादा भरा हुआ महसूस होना।
हर्निया होने का कारण-Hernia Hone Ka Karan In Hindi
हर्निया नामक बीमारी(Disease) के शिकार बड़ी ही आसानी से हो सकते है, और ये बीमारी (Disease) चोट लगने या हवा भर जाने या फिर दूसरे अन्य कारणों की वजह से हो सकती है- 1. तेजी से खांसी आना। 2. चोट लग जाना। 3. कब्ज होने की वजह से। 4. पेट पर दबाव पड़ना। 5. अंडकोष में हवा का भर जाना। 6. पेट की दीवार कमजोर हो जाने से अंडकोष में हवा भरना।
हर्निया के घरेलू इलाज - Hernia Ke gharelu Ilaj In Hindi
1. हर्निया का घरेलू उपाय एलोवेरा जूस-Hernia ka gharelu upay Aloe vera juice In Hindi
2. हर्निया का घरेलू उपाय सेब का सिरका-Hernia ka gharelu upay Apple vinegar In Hindi
3. बैंकिंग सोडा से करे हर्निया का इलाज-Banking soda se kare Harnia ka Ilaj In Hindi
4. हर्निया का घरेलू नुस्खा दालचीनी-Hernia ka gharelu Nuskha Cinnamon In Hindi
5. हर्निया का इलाज कैमोमाइल चाय से-Harnia ka Ilaj Chamomile Tea Se In Hindi
6. मारू बैंगन से करे हर्निया का उपचार-Maru brinjal Se kare Harnia Ka Upchar In Hindi
7. हर्निया का घरेलू इलाज छोटी हरड़-Hernia ka gharelu Ilaj Chhoti Harad In Hindi
8. त्रिफला से करें हर्निया का इलाज-Triphala Se Kare Harnia Ka Ilaj in Hindi
9. अजवाइन से हर्निया का इलाज -Celery Se Harnia ka Ilaj In Hindi
10. हार्निया करें ठीक गोरखमुंडी से-Harnia kare Thik Gorakhmundi Se In Hindi
हर्निया का घरेलू उपाय एलोवेरा जूस-Hernia Ka Gharelu Upay Aloe vera Juice In Hindi
हर्निया की बीमारी (Disease) में एलोवेरा का जूस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योकि एलोवेरा का जूस हमारी आंत के इनर लाइनिंग को राहत पहुंचाता है, जिससे पेट में हो रहे दर्द को भी बहुत ज्यादा राहत मिलती है- आइये जाने कैसे करे एलोवेरा से हर्निया की बीमारी (Disease) का इलाज- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri): एलोवेरा का जूस
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. खाना खाने से लगभग आधे घंटे पहले2 चम्मच एलोवेरा का जूस पिए।
2. आपको एलोवेरा का जूस 2 चम्मच से ज्यादा नहीं सेवन करना है, यदि आप इसका सेवन ज्यादा करते है तो आपको दस्त जैसी बीमारी का भी सामना करना पद सकता है।
हर्निया का घरेलू उपाय सेब का सिरका-Hernia ka gharelu upay Apple vinegar In Hindi
सेब का सिरका एक बहुत ही अच्छा घरेलू रामबाण उपाय है, इस नुस्खे का प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने हर्निया से राहत पा सकते है, क्योकि सेब के सिरके में असिडिक पाया जाता है, तो आइये जानते है कि सेब के सिरके के इस्तेमाल से हर्निया को राहत दी जाए- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri): गर्म पानी, सेब का सिरका
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले एक ग्लास पानी में 2 चम्मच सेब के सिरके को मिला ले।
2. अब इस बने मिश्रण को खाना खाने से पहले आराम-आराम से पिए।
3. ये नुस्खा आपको जल्द ही राहत देगा।
बैंकिंग सोडा से करे हर्निया का इलाज-Banking soda se kare Harnia ka Ilaj In Hindi
इस नुस्खे का प्रयोग वह लोग न करे करे, जो लोग हाई ब्लड प्रेशर के पहले से शिकार है, क्योकि बैंकिंग सोडा में एसिड पाया जाता है, यह नुस्खा उन लोगो के लिए बहुत ही बेहतर है जो लोग पहले से हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी के शिकार नहीं है, तो आइये दोस्तों जाने बैंकिंग से हर्निया का रामबाण इलाज- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri): बैंकिंग सोडा, पानी
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. एक गिलास पानी लेके उसमे आधा चम्मच बैंकिंग सोडा मिला दे ।
2. बने हुए मिश्रण को तुरंत पी ले ।
3. इस मिश्रण को ऐसे ही बना-बनाके आपको तब-तब पीना है , जब जब आपको प्यास लगे।
हर्निया का घरेलू नुस्खा दालचीनी-Hernia ka gharelu Nuskha Cinnamon In Hindi
दालचीनी हमारे पेट के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, ये नुस्खा पेट में होने वाले दर्द और पेट फूलने की समस्या से राहत दिलाता है, इस नुस्खे को हमेशा खाना खाने के बाद करना चाहिए, ज्यादा फायदेमंद होता है, तो आइये दोस्तों जाने दालचीनी से हर्निया का रामबाण इलाज- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):गर्म पानी, दालचीनी
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच दालचीनी लेकर मिला ले।
2. अब इस मिश्रण को साफ बर्तन में रखकर ढककर कुछ मिनट तक उबाले।
3. अब इस बने चाय को गर्म-गर्म ही पी ले।
4. इसी तरह से पूरे दिन 2-3 बार चाय बना-बना के पिए।
हर्निया का इलाज कैमोमाइल चाय से-Harnia ka Ilaj Chamomile Tea Se In Hindi
कैमोमाइल चाय का नुस्खा हाइटल हर्निया के लिए रामबाण इलाज है, और साथ ही कैमोमाइल चाय में सूजन को कम करने का भी गुण पाया जाता है, ये कैमोमाइल चाय हमारे शरीर के पाचन तंत्र की मांसपेशियों को भी आराम पहुंचाता है- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):गर्म पानी, कैमोमाइल, शहद
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. एक कप गर्म पानी में एक चम्मच कैमोमाइल मिला ले।
2. मिलाने के बाद किसी साफ बर्तन से में रखके ढक दे फिर लगभग 5 मिनट तक उबाले।
3. अगर आपको इसका स्वाद अच्छा नहीं लग रहा है तो आप अपने हिसाब से इसमें शहद मिला ले, और फिर दिन में कई बार पिए।
मारू बैंगन से करे हर्निया का उपचार-Maru brinjal Se kare Harnia Ka Upchar In Hindi
मारू बैगन एक घरेलू नुस्खा है, जिसके इस्तेमाल करने से आप इस बीमारी से बहुत ही जल्द राहत पा सकते है, इस नुस्खे के अन्दर एक खाश किस्म का गुण पाया जाता है, तो आइये दोस्तों जाने मारू बैगन से हर्निया का इलाज कैसे करे? नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):मारू बैगन
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले मारू बैगन को भून ले।
2. भूनने के बाद मारू बैगन को बीच से चीर ले।
3. कटे हुए मारू बैगन को अंडकोष पर बाँध ले, इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगा।
हर्निया का घरेलू इलाज छोटी हरड़-Hernia ka gharelu Ilaj Chhoti Harad In Hindi
हर्निया के उपचार के लिए ये नुस्खा भी बहुत ही आसन और फायदेमंद है, इस नुस्खे के इस्तेमाल आप अपने हर्निया जैसी बीमारी से राहत पा सकते है, तो आइये जाने कैसे छोटी हरड़ से हर्निया का इलाज करे ? नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri): छोटी हरड़, गाय का मूत्र, एरंडी,कालानमक, हींग
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले छोटी हरड़ को गाय के मूत्र में मिलाके उबाल ले
2. उबली हुई सामग्री को एरंडी के तेल में तल ले
3. तलने के बाद हरडो का पाउडर बनाके उसी में कालानमक, अजवायन और हींग मिला ले
4. सामग्री दूआरा तैयार पाउडर को सुबह-साम हल्के गर्म पानी के साथ 10 ग्राम पाउडर का काढ़ा बनाके खाए 5. इस नुस्खे के उपचार से आपको जल्द ही हर्निया से राहत मिलेगा
हर्निया का इलाज त्रिफला से करें -Triphala Se Kare Harnia Ka Ilaj in Hindi
यह एक ऐसा रोग है, जिसमे मल के रुकने के ज्यादा चांस होते है, और त्रिफला में मल जैसी चीजो को खत्म करने बहुत ही आधिक मात्रा में गुण पाया जाता है , तो आइये जानते है, त्रिफला से कैसे ठीक करे हर्निया- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):त्रिफला, गर्म दूध के साथ ले,
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले त्रिफला का पाउडर बना ले
2. त्रिफला के 5 ग्राम पाउडर को रात को सोने से पहले गर्म दूध आपको जल्द ही राहत मिलेगा
हर्निया का इलाज अजवाइन से - Harnia ka Ilaj Celery Se In Hindi
हर्निया रोग के लिए अजवायन का रस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, यह नुस्खा आंत्रवृद्धि के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):अजवायन, पुदीना
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. सबसे पहले अजवायन का रस लगभग 20 बूंद निकाल ले
2. अजवायन के निकले हुए रस में 20 बूंद पुदीना का रस मिलाकर सेवन करे
हार्निया करें ठीक गोरखमुंडी से-Harnia kare Thik Gorakhmundi Se In Hindi
गोरखमुंडी एक ऐसा फल है, जिसमे पाए जाने वाले तत्व हर्निया जैसी बीमारी से लड़ते है, और हमारे शरीर को स्वस्थ बनाते है- नुस्खे में प्रयोग की जाने वाली
सामग्री (Nuskhe ki samagri):गोरखमुंडी, मूसली, शतावरी, भांगर
नुस्खे की विधि की जानकारी(Nuskhe ki vidhi):
1. गोरखमुंडी के फल के बराबर मूसली, शतावरी, भांगर मिलाकर पाउडर बना ले
2. तैयार पाउडर को 3 ग्राम लेकर पानी के साथ खाए, आपको जल्द ही हर्निया से लाभ होगा