शराब छोडने के घरेलू उपाय - Sharab chodne ke gharelu nuskhe in Hindi
Aug 18,2021 06:20 AM posted by Admin
शराब जैसी चीज की लत जिस इन्सान को लग जाती है वह इन्सान अन्दर से खोखला हो जाता है। इसलिए जितना हो सके हमे ऐसी चीजो से दूर रहना चाहिए, यदि फिर भी आपको या आपके परिवार वालो में से किसी को शराब जैसे नशे की लत लग जाती है, तो आप घरेलू नुस्खे से उसके शराब की आदत को छुडवा सकते है-
शराब की आदत छोडने के घरेलू उपाय - Sharab chodne ke gharelu nuskhe in Hindi
1. नाश्ते से पहले नारंगी खाने से मदिरापान की इच्छा घटती है।
2. सेब का रस बार-बार पीने से, भोजन के साथ सेब खाने से, शराब और अफीम की आदत छूट जाती है।
3. शराब का नशा ककड़ी खाने से उतरता है। शराब के नशे में बेहोश व्यक्ति भी ककड़ी का रस पीने से नशा उतर जाता है।
4. मिश्री पीसकर घी में मिलाकर चाटने से शराब का नशा नहीं चढ़ता।
5. 6 ग्राम फिटकरी को पानी में घोलकर पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है।
6. एक चम्मच पिसी हुई फिटकरी, 250 ग्राम दूध में घोलकर पिलाने से शराब का नशा उतर जाता है।