नमक के फायदे - Salt (namak) Benefits in Hindi

नमक के फायदे - Salt (namak) Benefits in Hindi

Jul 21,2021 07:24 AM posted by Admin

नमक के फायदे - Salt (namak) Benefits in Hindi

1. पारे की भस्म को तेल और सेंधानमक ( सेंधानमक के फायदे ) ने मिलाकर अंडकोषों पर लेप लगाने से हर्निया ठीक हो जाता है।

2. एक टब हल्का गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाकर उसमे सूजे पैर को 10-15 मिनट रखने से पैर का सूजन उतर जाता है।

3. तरबूज ( तरबूज के फायदे )  में अदरक पाउडर और नमक मिक्स करके खाने से शीघ्र स्खलन की समस्या दूर हो जाती है।

4. नमक पानी से गरारा करने से बैठे हुए गले में राहत मिलती है।

5. अपच होने पर नीबू की फाँक पर नमक डाल कर गर्म करके चूसने पर खाना आसानी से पच जाता है। और साथ ही यकृत के समस्त रोगों में नीबू लाभदायक है।

6. दही, सेका हुआ जीरा, नमक और काली मिर्च डाल कर हर दिन खाने से अपच दूर हो जाता है, भोजन शीघ्र पच जाता है।

7. जिसे भोजन नहीं पचता हो, खाने के बाद जल्दी ही टटटी जाना पड़ता हो, उसे साठ ग्राम सूखा धनिया, 25 ग्राम काली मिर्च, 25 ग्राम नमक तीनों मिलाने के बाद पीसकर खाना खाने के बाद आधा चम्मच रोजाना फंकी लेने से राहत मिलती है।

8. लाल टमाटरों पर काली मिर्च, नमक, डाल कर सुबह भूखे पेट खाने से कीड़े मर जाते हैं।

9. प्याज काटकर नीबू के रस में डाल दें। ऊपर से नमक, काली मिर्च डाल दें। सुबह-शाम एक प्याज खाने से पीलिया रोग दूर होगा।

10. 6 ग्राम सोंठ में एक ग्राम नमक मिलाकर गर्म पानी से फंकी लेने से पित्ताशय की पथरी में जबरदस्त लाभ होता है।

11. कटे प्याज पर नमक डालकर हर घंटे खाने से हिचकी बन्द हो जाती है।

12. सेंधा नमक, काला नमक और नित्य काम आने वाला नमक ये तीनों समान मात्रा में मिलाकर पीस लें। इसकी आधी चम्मच गर्म पानी में मिलाकर पीयें। हिचकी बन्द हो जायेगी।

13. नीबू के चार भाग करें पर टुकड़े अलग न हों। एक में नमक, एक में काली मिर्च, एक में सौंठ, चौथे में मिश्री या शक्कर लगा दें, रात को प्लेट में रखकर ढक दें। सुबह तवे पर गम कर चूसने से यकृत (लीवर) सही होगा, भूख बढ़ेगी।

14. नमक गर्म करके पोटली बाँध कर सीने का सेक करने से निमोनिया में राहत मिलती है।

15. एक कप दही में नमक मिलाकर बिलो लें, फेट लें। इससे बालों को मल कर धोयें। फरास - दूर हो जायेगी।

16. पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच, नारियल का तेल 5 चम्मच मिलाकर बाल उड़े, गिरे स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।

17. पुदीने की चाय में कुछ नमक डालकर पीने से ज्वर में लाभ होता है।

18. मलेरिया में नमक, काली मिर्च, नीबू में भरकर गर्म करके चूसने से बुखार की दूर हो जाता है।

19. गर्म (गुनगुने ) पानी में एक चम्मच नमक डालकर गरारे करने से गले की सूजन में काफी लाभ होता है।

20. छाछ में नमक और पीसी हुई अजवाइन मिलाकर पीने से बवासीर में लाभ होता है।

21.बिच्छू काटने पर जहाँ बिच्छु ने काटा हो, उसके विपरीत कान में नमक के सतृप्त घोल (Saturated Solution) की चार बूंदें डालें राहत मिलेगा।

22. आधे सिर में दर्द हो तो आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच शहद में मिलाकर चटाने से लाभ होगा।

23. गर्म पानी में नीबू, नमक, जीरा, हींग भुना हुआ और पोदीना मिलाकर पीयें। यह प्रयोग कम-से-कम एक माह करने से हिस्टीरिया दूर हो जाता है।

24. घी में जरा-सा नमक मिलाकर होंठों व नाभि पर लगाने से होंठ फटना बन्द हो जाते हैं।

25. हल्दी, नमक और सरसों का तेल मिलाकर नित्य मंजन करने से दांत मजबूत होते है।

26.दांत दर्द होने पर गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ले करने से लाभ होता है।

27. गर्म पानी में नमक मिलाकर प्रति दिन दो बार कुल्ले करें। मसूड़े स्वस्थ होंगे।

28. एक कप पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर रुई से भिगोकर बार-बार आँख पर रखें। इससे दुखती हुई आँखों में लाभ होगा।

29. कैसा भी नशा किया हो, विष सेवन किया हो, 60 ग्राम नमक पानी में धोलकर पिलायें। इससे उलटियाँ होंगी और नशीला, विषैला पदार्थ बाहर आ जाएगा।

30.  कान में कीड़ा घुस जाए तो पानी को गर्म करके इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर कान में डालें फिर कान को उलटा कर दे। कीड़ा मरकर बाहर आ जाएगा।

31. गर्म पानी में नमक डाल कर सेक करने से चोट की सूजन में लाभ होता है।

32. टमाटर, नमक और प्याज के साथ खाने से मोटापा धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

33. रोजाना सुबह टमाटर के रस का एक गिलास और नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर पीयें। इससे चेहरे के झाई, दाग, धब्बे हट जायेगे

34. प्याज को आग में गरम करके कूट कर रस निकाल कर उसमें एक ग्राम नमक मिलाकर पिलाने से पेट दर्द ठीक होता है।