मिर्गी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Mirgi dur karne ke upay in Hindi
Mar 10,2021 08:05 AM posted by Admin

मिर्गी से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Mirgi dur karne ke upay in Hindi
1. करीब 50 पत्ते करौंदे के पीस कर छाछ में मिलाकर रोजना 15 दिन पीने से मिरगी आना बन्द हो जाता है।
2. मिरगी रोग में 250 ग्राम दूध के साथ, 60 ग्राम मेहँदी का रस मिलाकर पिलाने से रोगी को आशा से अधिक लाभ होता है।
3. राई पीसकर सुँघाने से मिरगी की बेहोशी दूर हो जाती है।
4. काली मिर्च पानी में पीसकर तीन बूंदें नाक के नथुने में डालने से मिर्गी के रोगी को होश आ जाता है।
5. तुलसी के हरे पत्तों को पीसकर मिरगी वाले के सारे शरीर पर प्रतिदिन मालिश करने से लाभ होता है।
6. 21 जायफलों की माला पहने रहने से मिरगी रोग में लाभ होता है।
7. अनार के हरे पत्ते 100 ग्राम, पानी 500 ग्राम मिलाकर उबालें। चौथाई पानी रहने पर छानकर 60 ग्राम घी और 60 ग्राम चीनी मिलाकर सुबह-शाम दो बार नित्य पिलाने से मिरगी ठीक हो जाती है।
8. मिरगी के बेहोश रोगी को लहसुन कूटकर सूंघने से होश आ जाता है