केले के फायदे और लाभ - Kela khane ke fayde, labh in Hindi
Aug 12,2020 07:56 PM posted by Admin
केले के फायदे और लाभ - Banana benefits in hindi
1. पका हुआ केला खाने से उल्टी होनी बन्द हो जाती है।
2. केले के ऊपर चीनी और इलायची डालकर खाने से एसिडिटी ठीक हो जाती है।
3. 2 कप दही में 2 केलो को मैश करें और 1 चम्मच शहद मिलाकर खाने से टाइफाइड बुखार से छुटकारा मिलता है।
4. एक केला खाकर आँवले के रस में शक्कर मिलाकर पीयें। बार-बार पेशाब का आना बन्द हो जायेगा। अकेला केला खाने से भी बार-बार पेशाब जाना कम हो जाता है।
5. केले के तने का रस चार चम्मच, घी दो चम्मच मिलाकर नित्य दो बार पिलाने से बन्द हुआ पेशाब खुलकर आता है।
6. जीभ पर छाले होने पर दो केले दही के साथ प्रात:काल सेवन करें।
7. केले के गूदे को नीबू के रस में पीसकर लगाने से खुजली में लाभ होता है।
8. दो केले खाकर ऊपर से एक पाव गरम दूध तीन महीने नित्य पीने से स्वप्न-दोष ठीक हो जाता है।
9. दो केला खाकर ऊपर से एक पाव गर्म दूध तीन महीने रोजाना सेवन करने से मोटे हो जाओगे।
10. पेट रोग में भोजन के रूप में केला खाना रोग ठीक हो जाता है।
11. दो केले रोजाना तीन बार खाने से प्यास कम लगती है।और गला सूखना ठीक हो जाता है।
12. केले के छिलके को बाँध देने से सूजन नहीं बढ़ती।
12. केले के गूदे को नीबू के रस में पीस लें और दाद वाली जगह पर लगाए इससे लाभ होगा।