करेले के फायदे - Karela ke fayde in Hindi
Aug 19,2020 06:32 PM posted by Admin
करेले के फायदे - Karela ke fayde in Hindi
1. गैस ठीक करने में करेले की सब्जी का रस बड़ा लाभदायक होता है।
2. करेले का रस पीने से पेट के कीड़े मर जाते है।
3. एक करेला पीसकर पानी में मिलाकर सुबह-शाम पीने से पीलिया की समस्या दूर हो जाती है।
4. 25 ग्राम करेले का रस आधा कप पानी में मिलाकर नित्य तीन बार पिलाने से तिल्ली कट जाती है। जिससे जलोदर में लाभ मिलता है।
5. 3 से 8 वर्ष तक के बच्चे को आधा चम्मच करेले का रस नित्य देने से लिवर ठीक रहता है। यह पेट साफ रखता है।
6. करेले की सब्जी खाने से दमे में लाभ मिलता है।
7. जामुन की गुठली और करेले को सुखा कर समान मात्रा में मिला कर पीस लें। इसकी एक चम्मच सुबह-शाम पानी से फँकी लेने से मधुमेह (डायबिटीज) में लाभ होता है।
8. करेला गुर्दे या मूत्राशय की पथरी को तोड़कर पेशाब के साथ बाहर लाता है।
9. करेले के रस को थोड़ा-सा गर्म करके उसमें पिसी हुई फिटकरी डाल कर कुल्ला करने से भी छाले ठीक होते हैं।
10. करेले के रस में एक नीबू का रस मिलाकर रोजाना पीने से मोटापा कम होता है।
11. पैरों में जलन होने पर करेले के पत्तों के रस की मालिश करने से लाभ होता है। करेले के पत्ते पीस कर लेप करने से भी लाभ होता है।
12. करेले का रस 25 ग्राम एक कप पानी में मिलाकर रोजाना तीन बार पिलाने से तिल्ली कट जाती है।