इमली के फायदे - Tamarind Benefits in Hindi
Aug 13,2020 07:29 PM posted by Admin
इमली के फायदे - Tamarind Benefits in Hindi
1. एक गिलास पानी में इमली को भिगो दे। भीग जाने पर इमली को मसल कर और पानी को छानकर पानी में स्वादानुसार नमक, काली मिर्च मिला कर पीने से भूख बढ़ती है।
2. गर्मी का बुखार होने पर इमली का पानी पिलाना लाभदायक होता है।
3. रक्तस्रावी बवासीर में इमली के पत्तों का रस पिलाने से लाभ होता है।
4. इमली के बीज का पाउडर बनाकर, समान मात्रा में हल्दी मिलाकर खाने से खसरा बीमारी ठीक हो जाती है।
5. इमली के पानी से कुल्ला करने से गले का दर्द दूर हो जाता है।
6. इमली के बीजों की गिरी पत्थर पर चन्दन की तरह घिसकर गुहरे पर लगाने से गुहेरी में लाभ होता है।
7. इमली को पानी में भिगोकर रस पीने से भाँग का नशा उतर जाता है।