गंजापन से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय - Ganjapan Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay
Apr 13,2020 09:29 PM posted by Admin
खल्वाट रोग हो जाने पर इंसान में गंजापन आने लगता है। इसे अंग्रेजी भाषा में "एलोपेसिया" कहते है। इसको गंज रोग के नाम से भी जाना जाता है। यह रोग हो जाने पर बाल बहुत तेजी से झड़ने लगते है। बालो में झड़े हुए स्थान पर नए बाल उगना बंद हो जाते है। यदि आप गंजे पन से परेशान हो चुके है तो इन उपायों को अपनाएं। ये उपाय आपको निश्चित तौर पर राहत देंगे-
गंजापन से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय - Ganjapan Se Chutkara Pane Ke Gharelu Upay
1. पिसा हुआ नमक, काली मिर्च एक-एक चम्मच, नारियल का तेल 5 चम्मच मिलाकर बाल उड़े, गिरे स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं।
2. गंज के स्थान पर प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल दुबारा पैदा होने लग जाते हैं।
3. सिर में खल्वाटता (Alopecia) अर्थात् बाल उड़ कर चकत्ते होने पर दो-तीन महीने नीम का तेल लगाने से बाल उग आते हैं।
4. बालों का चकत्ता उड़ने पर लहसुन के आन्तरिक सेवन से लाभ होता है।
5. उड़द की दाल उबाल कर पीस लें। इसका सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें। बाल उगने लगेंगे।
6. गंज पर हरे धनिये का रस लगाने से बाल निकलने लगते हैं।
7. नारियल के तेल लगाने से गंजेपन की परेशानी उतपन्न नहीं होती।
8. जैतून का तेल गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से गंजेपन की समस्या नहीं होती।
9. आंवला, रीठा, शिकाकाई को एक मिक्सर में मिक्स करके, गूदे को पानी में उबालने के लिए रख दें। अब पानी को छान लें और इस पानी से रोज़ाना शैम्पू के बाद बालों को धो लें। गंजेपन की समस्या दूर हो जाएगी।
10. मुलेठी पीसकर, थोड़ी मात्रा दूध और केसर की मिलाकर पेस्टर तैयार कर ले। अब इस पेस्ट को रात को सोने से पहले सिर में लगा लीजिए। फिर सिर में तौलिया बांधकर सो जाएं और सुबह उठकर बालों में हल्का शैम्पू कर लें। ऐसा करने से धीरे-धीरे गंजापन दूर होगा।