दांतों का पीलापन हटाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Yellow Teeth In Hindi
Apr 26,2020 02:09 AM posted by Admin
दांतों का पीलापन हटाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Yellow Teeth In Hindi
1. सूखे तेज पत्तों को बारीक पीस कर हर तीसरे दिन एक बार मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं।
2. 50 ग्राम पिसी हुई हल्दी में 5 ग्राम भुनी हुई फिटकरी मिलाकर नित्य मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं।
3. हल्दी, सरसों का तेल और नमक मिलाकर मंजन पीलापन जाएगा।
4. बारीक पिसा हुआ सेंधा नमक दाँतों पर मलने से चमक आती है।
5. नीबू के छिलकों को सुखा कर पीस लें और मंजन के रूप में काम में लें। इससे दाँत साफ होंगे और साँस की बदबू दूर होगी।
6. हरड़ के चूर्ण से मंजन करने से दाँत साफ होते हैं।
7. बादाम का छिलका जला कर ढक दें। दूसरे दिन पीसें और राख का पाँचवाँ भाग फिटकरी मिलाकर पुन: पीस लें। इससे मंजन करने से दाँत साफ होंगे
8. बेकिंग सोडा दांतों पर रगड़ने से पीलापन दूर होता है।
9. जली हुई लकड़ी के कोयले को बारीक पीसकर उंगलियों की सहायता से दांतों पर मसाज करें। दांतों का पीलापन दूर हो जाएगा।