कूकर खांसी (काली खांसी ) के घरेलू उपाय - Home Remedies For Whooping Cough in Hindi
Apr 08,2020 12:31 AM posted by Admin
कूकर खांसी एक प्रकार की खांसी ही होती है। यह खांसी सबसे पहले नाक और गला को प्रभावित करता है। साथ इस बीमारी में रोगी सांस लेते समय भौंकने जैसी आवाज करता है। जिससे यह पता लगाया जाता है कि यह खांसी कूकर खांसी (काली खांसी ) है। यदि कोई व्यक्ति कूकर खांसी (काली खांसी ) से परेशान हो तो उसे इन घरेलू नुस्खे से ठीक किया जा सकता है।
कूकर खांसी (काली खांसी ) के घरेलू उपाय - Home Remedies For Whooping Cough in Hindi
1. कूकर खांसी में नारियल का शुद्ध तेल बिना किसी सुगन्ध की मिलावट वाला एक वर्ष के बालक को 4-4 ग्राम नित्य चार बार पिलाने से कूकर खांसी ठीक हो जाती है।
2. पाँच बादाम शाम को पानी में भिगो दें। सुबह छीलकर उसमें मिश्री और एक कली लहसुन की मिलाकर पीस लें और खिलायें। दो-तीन दिन में कूकर खाँसी या काली खाँसी ठीक हो जायेगी।
3. लहसुन का ताजा रस दस बूंद, शहद और पानी चार-चार ग्राम, ऐसी एक-एक मात्रा दिन में चार बार देंने से कूकर खांसी ठीक हो जाती है।
4. कच्ची मूली का रस एक छटाँक (62 ग्राम) गन्ने के रस में मिला कर दिन में दो बार पिलाने से कूकर खांसी में लाभ होता है।
5. चने की दाल के बराबर पिसी हुई फिटकरी गर्म पानी से नित्य तीन बार लेने से कूकर खांसी ठीक होती है।
6. तुलसी के पत्ते और काली मिर्च समान भाग पीस लें। इसकी मूंग के बराबर या बना लें। एक-एक गोली चार बार दें। इससे कूकर खांसी ठीक हो जाती है।
7. लौंग को आग में भूनकर शहद में मिलाकर चाटने से कूकर खाँसी ठीक हो जाती है।
8. एक अमरूद को गर्म रेत या राख में सेक कर सुबह-शाम दो बार खाने से काली खांसी में लाभ होता है।