उल्टी रोकने के आसान घरेलू उपाय - Home Remedies for Vomiting in Hindi

Mar 24,2020 09:08 PM posted by Admin

जब हम लोग किसी ऐसी चीज का सेवन कर लेते है जो संक्रमित होती है, कुछ लोगो को बस, कार या टैक्सी में उल्टियां हो जाती हैं। या फिर गर्भावस्था में भी महिलाओं को उल्टी आती है। अगर आप बार-बार उल्टी से परेशान है तो आपको घरेलू नुस्खे से जरूर उपचार करना चाहिए- उल्टी रोकने के आसान घरेलू उपाय - Home Remedies for Vomiting in Hindi

उल्टी रोकने के आसान घरेलू उपाय - Home Remedies for Vomiting in Hindi


1. पका हुआ केला खाने से उल्टी होनी बन्द हो जाती है। 2. धनिया उबाल कर मिश्री मिलाकर पीने से उल्टी आनी बंद हो जाती है। 3. चार लौग कूटकर एक कप पानी में डाल कर उबालें। आधा पानी रहने पर छान कर स्वाद के अनुसार मीठा मिलाकर पीकर करवट लेकर सो जायें। दिन भर में ऐसी चार मात्रा लें। उलटियाँ बन्द हो जायेंगी। 4. हरड़ को पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से उल्टी बन्द हो जाती है। 5. अदरक और प्याज का रस दो चम्मच पिलाने से उल्टी बन्द हो जाती है। 6. तुलसी की पत्तियों का रस पीने से उल्टी होनी बन्द हो जाती है। 7. 25 ग्राम नीम के पत्ते पीसकर, 125 ग्राम पानी में छान कर पीने से सभी प्रकार की उलटियाँ ठीक हो जाती हैं। 8. दो-दो आँवले के मुरब्बे दिन में चार बार खिलाने से उलटियाँ ठीक हो जाती हैं।( गर्भावस्था में भी खा सकते है। ) 9. नीबू में शक्कर और काली मिर्च दोनों भरकर चूसने से उल्टी आनी बन्द हो जाती है।