टाइफाइड बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Typhoid Fever In Hindi

Apr 14,2020 07:35 PM posted by Admin

टाइफाइड बीमारी एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है। टाइफाइड बुखार पाचन तंत्र (Digestive System) और रक्तप्रवाह में बैक्टीरिया संक्रमण के कारण होता है। अगर इसका इलाज सही समय पर न किया जाए तो यह बीमारी जानलेवा भी बन सकती है। जैसे ही इसके लक्षण नजर आने लगे तो इसका उपचार करे इस बीमारी का उपचार घरेलू नुस्खे से भी कर सकते है- टाइफाइड बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Typhoid Fever In Hindi

टाइफाइड बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Typhoid Fever In Hindi


1. प्याज का रस बार-बार पीने से भी टाइफाइड बुखार ठीक हो जाता है। 2. तुलसी और सूर्यमुखी के पत्तों का रस पीने से टाइफाइड बुखार ठीक हो जाता है। 3. पाँच लौंग दो किलो पानी में उबाल लें, आधा पानी रहने पर छान लें। पानी ठंडा करके बार-बार पिलायें। इससे टाइफाइड बुखार में राहत मिलती है। 4. उबले हुए पानी में शहद डालकर रोगी को गरमा-गरम पिलाते रहने से आन्त्र-ज्वर (टाइफाइड बुखार) ठीक होने लगता है। 5. टाइफाइड बुखार होने पर शहद, पान और अदरक का रस बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं और सुबह-शाम पीएं। 6. खाली पेट 2 कलियाँ लहसुन की खाने से टाइफाइड बुखार में राहत मिलती है। 7. 2 कप दही में 2 केलो को मैश करें और 1 चम्मच शहद मिलाकर खाने से टाइफाइड बुखार से छुटकारा मिलता है। 8. 2 चम्मच धनिया के ताजे रस को 1 कप छाछ में मिलाकर पीने से मियादी बुखार दूर हो जाता है। 9. टाइफाइड बुखार होने पर एक गिलास पानी में आधा चम्मच सेब का सिरका और थोड़ा सा शहद मिला पीए। 10. नारंगी खिलाने से आन्त्र-ज्वर में लाभ मिलता है।