बाल गिरने (झड़ने) से रोकने के घरेलू उपाय - Home remedies For prevent hair fall In Hindi
Apr 14,2020 05:59 PM posted by Admin
बाल हर इंसान के झड़ते है, यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन जब बाल ज्यादा झड़ने लगते है और उसकी जगह नए बाल नहीं आते है तो यह एक समस्या बन जाती है। कुछ बाल झड़ने के घरेलू उपाय है जिन्हें अपनाकर आप इस इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
बाल गिरने (झड़ने) से रोकने के घरेलू उपाय - Home remedies For prevent hair fall In Hindi
1. बालों को भाप देने से बाल रेशम की तरह नरम एवं स्वस्थ रहते हैं। झड़ना भी बंद हो जाता है।
2. सिर धोने के बाद अन्त में चाय के पानी (बिना चीनी और दूध का) से सिर धोने से बालों में चमक आ जाती है और वे कम टूटते हैं।
3. नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबाल कर बालों को धोयें। बाल गिरना बन्द हो जायेगा।
4. नीबू के रस से सिर में मालिश करके सिर धोने से बाल गिरना दूर हो जाता है।
5. सूखे आँवले को रात में भिगो दें। प्रात: इस पानी से सिर धोयें। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं जिससे बाल गिरना बन्द हो जाता है।
6. नारियल का तेल सिर में लगाने से बाल गिरना बन्द होकर लम्बे होते हैं।
7. चुकन्दर के पत्ते मेहँदी के साथ पीस कर लेप करने से बाल गिरना बन्द हो जाते हैं।
8. गेहूँ के पौधों का रस प्रतिदिन एक कप चालीस दिन पीने से बाल गिरना बन्द हो जाते हैं।
9. तुलसी के पत्ते और आँवले को पानी के साथ पीसकर सिर में लगाने से बाल गिरना बंद हो जाता है।
10. मुलेठी बालों में लगाने से बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है।