निमोनिया के घरेलू उपाय - Home Remedies For Pneumonia In Hindi
Apr 10,2020 12:47 AM posted by Admin
निमोनिया इन्फेक्शन की वजह से होता है। जिसका सीधा असर इन्सान के फेफड़े पर पड़ता है और उनमें सूजन हो जाती है। अगर हम निमोनिया के घरेलू उपाय की बात करे तो घरेलू उपाय से निमोनिया का इलाज नहीं कर सकते लेकिन उनका उपयोग इसके लक्षणों को कम करने के लिए किया जा सकता है। अगर आप निमोनिया जैसे इन्फेक्शन से परेशान है तो इन घरेलू नुस्खो से जरुर उपचार करे
निमोनिया के घरेलू उपाय - Home Remedies For Pneumonia In Hindi
1. निमोनिया में 5 बूंद लहसुन का रस दो चम्मच गर्म पानी में मिला कर पिलाना गुणकारी होता है।
2. बच्चों को निमोनिया, श्वास आदि होने पर जरा सी हींग पानी में घोलकर पिलाने से कफ पतला होकर निकल जाता है। दुर्गन्ध और कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
3. निमोनिया में तुलसी के 20 हरे पत्ते और 5 काली मिर्च पीस कर गर्म पानी में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है।
4. उबाले हुए पानी के गिलास में शहद डाल कर रोगी को गरम-गरम पिलाते रहने से आँतों पर शामक प्रभाव पड़ता है। रोगी दुर्बल नहीं होता। निमोनिया से भी राहत मिलती है।
5. नमक गर्म करके पोटली बाँध कर सीने का सेक करने से निमोनिया में राहत मिलती है।
6. सीने में घर घराहट अधिक हो, कफ बोलता हो तो छ: काली मिर्च और 5 मुनक्का दोनों को पीस कर दो कप पानी में उबालें। उबलते हुए जब आधा कप पानी रह जाये तो इसे छान कर तीन बार पिलायें। इससे कफ बलगम बाहर निकल जायेगा। निमोनिया की भी समस्या दूर हो जाएगी।
7. रोजाना अदरक के रस का सेवन करने से निमोनिया में फायदा होता है।
8. तारपीन के तेल में कपूर मिलाकर हल्का गुनगुना करके उससे छाती पर मालिश करने से निमोनिया ठीक हो जाता है।
9. दो कप पानी में एक चम्मच मेथी के दाने डालकर उनकी चाय बना लें। इस चाय को छानकर दिन में चार बार पीने से निमोनिया ठीक हो जाता है।
10. एक गिलास गर्म दूध में हल्दी पाउडर मिलाकर पीने से निमोनिया में लाभ होता है।