नाक से खून आने को नकसीर कहते हैं। देखा जाए तो नकसीर होना एक आम समस्या है। यदि किसी को अचानक नकसीर फूटे, तो नकसीर को रोकने के यह कुछ आसान घरेलू उपाय ज़रूर ट्राई करें-

नकसीर या नाक से खून बहने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Nose Bleeding In Hindi
1. नकसीर आने पर नथुनों में दो-दो बूंद नीबू का रस टपकाने से नाक से रक्त गिरना तुरन्त बन्द हो जाता है।
2. 50 ग्राम सफेद कमल के सूखे हुए फूल (पंसारी के मिलते हैं), मिश्री 50 ग्राम दोनों को पीस कर मिला लें। इसकी एक चम्मच सुबह-शाम गर्म दूध से फंकी लें। एक सप्ताह तक लेने से नकसीर ठीक हो जाती है।
3. जिन्हें प्राय: नकसीर आती रहती है, वे सूखे आंवलों को रात को भिगोकर उस पानी से प्रात: नित्य सिर धोयें। आँवले का मुरब्बा खायें। यदि नकसीर किसी भी प्रकार से बन्द न हो तो आँवले का रस नाक में टपकायें और आँवले को पीसकर सिर पर लेप करें, अवश्य लाभ होगा।
4. दूध में शक्कर मिला कर केले के साथ निरन्तर दस दिन सेवन करें। नकसीर की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
5. नथुनों में अनार का रस डालने से नाक से रक्त आना बन्द हो जाता है। 6. मीठे अंगूर का रस नाक से खींचने से नकसीर तुरन्त बन्द हो जाती है।
7. अनार के आधा कप रस में 2 चम्मच मिश्री मिलाकर रोज दोपहर को पीने से गर्मी में नाक से होने वाला रक्तस्राव बंद हो जाता है।
8. प्याज एवं पुदीने का रस मिलाकर नाक में डाल देने से नकसीर ठीक हो जाती है।
9. गाय के कच्चे दूध में फिटकरी घोलकर सूंघने से नकसीर ठीक हो जाती है।
10. फिटकरी पानी में घोलकर उसमें कपड़ा भिगोकर ललाट पर रख दें। 5-10 मिनट में रक्त बन्द हो जायेगा।
11. हरे धनिये का रस सुंघाने और पत्तियों को पीसकर सिर पर लेप करने से गर्मी के कारण नाक से बहने वाला रक्त रुक जाता है।
12. तुलसी का रस नाक में टपकाने से रक्त-स्राव बन्द हो जाता है।
13. नाक से रक्त-स्राव होने पर पहले दोब का रस सूंघे, फिर नाक में कुछ बूंद डालें। इससे लाभ होगा।
14. 10 ग्राम मुलतानी मिट्टी रात को मिट्टी के बर्तन में आधा किलो पानी में भिगो दें। प्रात:पानी को निथार कर पीयें। वर्षों पुरानी नकसीर कुछ दिन पीने से ठीक हो जायेगी।
15. ठण्डा पानी सिर पर धार बाँधकर डालने से रक्त गिरना बन्द हो जाता है।
16. सिर पर बर्फ रगड़ें या बर्फ का ठंडा पानी सिर पर डालें। नकसीर आना बन्द हो जायेगी।
17. प्रात: भूखे पेट नित्य नारियल खाने से नकसीर आना बन्द हो जाता है।
18. रात को आगरे के पेठे (मिठाई) के दो टुकड़े एक गिलास पानी में भिगो दें। पेठा प्रात: खा जायें और उस पानी को भी पी जावें। कुछ दिनों में नकसीर आना बन्द हो जायेगी।
19. उड़द की दाल भिगोकर पीसकर ललाट पर लेप करने से नकसीर बन्द हो जाती है।