मलेरिया बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Malaria Fever In Hindi

Apr 14,2020 08:11 PM posted by Admin

मलेरिया (Malaria) एक संक्रामक रोग है, यह मच्छरों के काटने से होता है। इसके काटने पर मलेरिया के परजीवी लाल रक्त कोशिकाओं में प्रवेश करके बढ़ने लगते हैं। इसलिए हमें हमेशा मच्छरों से सावधान रहना चाहिए। यदि आप मलेरिया से काफी ज्यादा परेशान हो चुके है तो आप देसी नुस्खों को अपनाकर मलेरिया बुखार से राहत पा सकते हैं। मलेरिया बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Malaria Fever In Hindi

मलेरिया बुखार के घरेलू उपाय - Home Remedies For Malaria Fever In Hindi


1. मलेरिया में नमक, काली मिर्च, नीबू में भरकर गर्म करके चूसने से बुखार की दूर हो जाता है। 2. मलेरिया में अमरूद खाने से रोगी को बहुत लाभ होता है। 3. एक चम्मच जीरा बिना सेका हुआ पीस लें। इसका तीन गुना गुड़ मिलाकर खाने से मलेरिया में राहत मिलती है। 4. धनिया और सोंठ दोनों पिसे हुए समान मात्रा में मिलाकर रोजाना तीन बार पानी के साथ फँकी लेंने से मलेरिया बुखार ठीक हो जाता है। 5. तीन पीपल पीसकर शहद में मिलाकर चाटने से श्वास, खाँसी के साथ ज्वर, मलेरिया ठीक होता है। 6. छाछ पीने से हर चौथे दिन आने वाला मलेरिया ठीक होता है। 7. तुलसी का सेवन करने से मलेरिया जैसी समस्या से छुटकारा दिलाती है। 8. एक चम्मच लहसुन का रस, एक चम्मच तिल के तेल में मिलाकर जब तक बुखार न आये, एक-एक घंटे में 10-10 बूंद जीभ पर डाल कर चूसे। इस तरह चार दिन लगातार करने से मलेरिया ठीक हो जाता है। 9. एक ग्राम फिटकरी, दो ग्राम चीनी में मिलाकर मलेरिया आने से पहले दो-दो घण्टे से दो बार दें। मलेरिया नहीं आयेगा और आयेगा तो कम। 10. सेंधा नमक एक भाग, देशी चीनी (बूरा) चार भाग-ये दोनों मिलाकर बारीक पीस लें। आधा चम्मच नित्य तीन बार गरम पानी से लेने से मलेरिया बुखार आना बन्द हो जाता है। 11. 60 ग्राम नीम के हरे पत्ते, चार काली मिर्च ये दोनों पीसकर 125 ग्राम पानी में छानकर पी लें। मलेरिया ठीक हो जाता है।