फेफड़े के रोग के घरेलू उपाय - Home remedies for lung disease In Hindi
Aug 03,2020 05:53 PM posted by Admin
फेफड़े के रोग के घरेलू उपाय - Home remedies for lung disease In Hindi
1. फेफड़ों के सब प्रकार के रोग यक्ष्मा, खाँसी, जुकाम, दमा आदि के लिए अंगूर अच्छा होता हैं।
2. फेफड़ों के रोगों में पाँच अंजीर एक गिलास पानी में उबाल कर छानकर पानी सुबह शाम पिने से राहत मिलती है।
3.खाँसी, गले की जलन और फेफड़ों में सूजन हो तो पालक के रस के कुल्ले करने से लाभ होता है।
4. दूध 5 पीपल डालकर गर्म करें। फिर शक्कर डाल कर रोजाना सुबह-शाम पिने से फेफड़े के रोग नहीं होते।
5. फेफड़ों में अगर कफ जमा हो तो तुलसी के सूखे पत्ते, कत्था,कपूर और इलायची समान मात्रा, नौ गुनी शक्कर ये सब मिला कर बारीक पीस लें। यह होम्योपैथी का IX विचूर्ण (Trituration) बन जाता है। इसे चुटकी भर सुबह-शाम सेवन करने से जमा हुआ कफ बाहर निकल जाता है।