खुजली के घरेलू उपाय - Home Remedies For Itching In Hindi

Jul 24,2021 06:01 AM posted by Admin

खुजली होना एक सामान्य सी बात है लेकिन जब खुजली वाले स्थान पर ज्यादा खुजला देने से सूजन या फफोले हो जाए तो वह स्थान संक्रमित हो जाता है। और खुजली से छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। इन परिस्थितियों में खुजली का घरेलू इलाज अपनाया जा सकता है। इन घरेलू नुस्खे से आप अपना उपचार कर सकते है-

खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Scabies In Hindi

खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Itching In Hindi

1. केले के गूदे को नीबू के रस में पीसकर लगाने से खुजली में लाभ होता है।

2. नीबू को चूसे तथा नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर मालिश करें खुजली में बहुत लाभ होगा।

3. पिसी हुई हरड़ दो चम्मच दो गिलास पानी में उबाल कर छान लें। इसके गर्म पानी से जहां खुजली चलती हो, धोये, रूमाल भिगोकर पोंछे। इससे खुजली चलना बंद हो जाता है।

4. चमेली के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करने से खुजली मिट जाती है।

5. लहसुन को तेल में उबाल कर मालिश करने से खुजली में लाभ होता है। यह रक्त को भी साफ करता है।

6. गेहूँ के आटे का लेप करने से चर्म-रोग, चर्म-दाह, खुजली, टीस युक्त फोड़े-फुन्सी और अग्नि से जले हुए घाव में लाभ होता है।

7. अरहर की दाल को दही के साथ पीस कर लगाने से खुजली में लाभ होता है।

8. चने के आटे की रोटी बिना नमक की 64 दिन तक खाने से दाद, खुजली दूर हो जाती है।

9. दूध में पानी मिलाकर रुई के फोहे से शरीर पर मलें। थोड़ी देर बाद स्नान कर लें। इससे खुजली मिट जायेगी।

10. नारियल के तेल में नीबू का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली कम होती है।

11. जीरे को पानी में उबालकर उस पानी से नहाने से बदन की खुजली और पित्ती मिट जाती है।

12. 10 काली मिर्च पीसकर एक चम्मच घी के साथ दो बार नित्य लेने से सब प्रकार की खुजली एवं विष का प्रभाव दूर हो जाता है।

13. तिल के तेल में दोब का रस मिलाकर मालिश करने से खुजली ठीक हो जाती है।

14. तुलसी के पत्तों का रस 250 ग्राम, नारियल का तेल 250 ग्राम दोनों को मिलाकर धीमी आँच पर गरम करें। पानी का भाग जल जाने पर गरम तेल में ही 12 ग्राम मोम डालकर हिलायें। बस मरहम तैयार है। फुन्सी, खुजली पर लगाने से इससे बहुत लाभ होगा।

15. सौंफ और धनिया समान मात्रा में पीस लें। इसमें डेढ़ गुना घी और दुगुनी चीनी मिलाकर रख लें। सुबह-शाम 30-30 ग्राम सेवन करें। हर प्रकार की खुजली में इससे लाभ होता है।

16. खुजली होने पर गरम पानी में फिटकरी मिलाकर धोने से लाभ होता है।

17. टमाटर का रस एक चम्मच, नारियल का तेल दो चम्मच मिलाकर मालिश करें, फिर गर्म पानी से स्नान करें, खुजली मिट जावेगी।

18. जमीकन्द की सब्जी खाने से खुजली ठीक होती है।

19. कच्चे बथुए का रस चार भाग, एक भाग तिल का तेल मिला कर गर्म करके पानी जला कर तेल की मालिश करने से खुजली खत्म हो जाती है।

20. छिलके सहित मूंग की दाल इतने पानी में भिगोयें कि वह उस पानी को सोख ले। दो घण्टे भीगने के बाद उसे पीसकर खाज पर लगायें। लाभ होगा।

21. खुजली होने पर नीम का तेल या पानी में निबोली पीसकर लगायें। 25 ग्राम नाम की पत्ती का रस पीने से खुजली में लाभ होता है।

22. दस ग्राम कपूर को 100 ग्राम नारियल के तेल में मिलाकर लगाने से खुजली में लाभ होता है।