मसूड़ों की बीमारी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Gum Disease In Hindi
Apr 26,2020 05:50 AM posted by Admin
मसूड़ों की बीमारी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Gum Disease In Hindi
1. ताजे पानी में नीबू निचोड़ कर कुल्ला करें, पीयें। इससे मसूड़े फूलना, मुँह की दुर्गन्ध दूर होती है।
2. एक भाग नमक, दो भाग फिटकरी बारीक पीसकर मसूड़ों पर नित्य तीन बार मलें। फिर एक गिलास गर्म पानी में पाँच ग्राम फिटकरी मिलाकर कुल्ले करें। इससे मसूड़े व दाँत मजबूत होंगे, रक्त, मवाद आना बन्द हो जायेगा।
3. गर्म पानी में नमक मिलाकर प्रति दिन दो बार कुल्ले करें। मसूड़े स्वस्थ होंगे।
4. दाँत गलते हों, छेद हों, मसूड़े फूलते हों तो खाना खाने के बाद नित्य सेब खायें इससे दाँत और मसूड़े ठीक हो जायेंगे और खराब नहीं होंगे।
5. 70 ग्राम गाजर का रस प्रतिदिन पीने से मसूड़े और दाँतों के राग पैदा नहीं होते।
6. शलगम को कच्ची चबा-चबा कर खाने से मसूड़ों और दाँतों के रोग ठीक हो जाते हैं तथा दाँत साफ रहते हैं।
7. मेहँदी के पत्तों के उबले हुए पानी से कुल्ला करने से मिटते हैं। मुँह के सभी रोग दूर हो जाते है।
8. मसूड़े फूल जाए तो 3 ग्राम सौंठ दिन में एक बार गर्म पानी से फँकी लें। इससे दाँत का दर्द भी ठीक होगा।
9. अजवाइन को तवे पर जला कर पीस कर मंजन करने से मसूड़ों के रोग मिटते हैं, दाँत साफ होते हैं।