पित्त ( पित्ताशय ) की पथरी के घरेलू उपाय - Pit Ki Pathri Ka Gharelu Ilaj (Gharelu Upay )
Apr 02,2020 12:53 PM posted by Admin
पित्त की थैली लीवर के ठीक पीछे होती है। पित्ताशय में पथरी (Gall Stones) का होना बहुत ही ज्यादा दर्दनाक बीमारी होती है। इसका काम भोजन को को पचाने में सहायता करना होता है। जिन लोगो के रहन सहन और खान पान की शैली में अचानक बदलाव आया हो उन्हें पित्त की पथरी की समस्या होती है।
पित्त ( पित्ताशय ) की पथरी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Gallbladder Stone In Hindi
यदि बिना ऑपेरशन के पित्त की पथरी को निकालने के लिए इन घरेलू नुस्खों से उपचार करे। इन नुस्खों की सहायता से पथरी को निकाला जा सकता है।
1. पित्त में पथरी हो जाने पर पुदीने की चाय बनाकर पीने से काफी फायदा मिलता है।
2. हफ्तेभर 4 नीबू का रस निकालकर खाली पेट पीने से पथरी की समस्या आसानी से दूर हो जाती है।
3. 1/2 गिलास वाइन पीने से पित्ते की पथरी को 40% तक कम किया जा सकता है।
4. 6 ग्राम सोंठ में एक ग्राम नमक मिलाकर गर्म पानी से फंकी लेने से पित्ताशय की पथरी में जबरदस्त लाभ होता है।
5. मूली का रस पीने से पित्ताशय की पथरी बनना बन्द हो जाती है।
6. चुकंदर, खीरा और गाजर का रस मिलाकर पीने से पित्ताशय की पथरी में आराम मिलता है।
7. पित्ते की पथरी के रोगी को अपनी डाइट में शिमला मिर्च खाने से फायदा मिलता है।