बुखार से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय - Home Remedies For Fever In Hindi
Apr 14,2020 07:25 PM posted by Admin
शरीर का आना अच्छा भी होता है और बुरा भी, अच्छा इसलिए बुखार आने से शरीर में अन्य बीमारियों के प्रति इम्युनिटी विकसित होती है। लेकिन यदि आप बुखार से ज्यादा परेशान हो रहे हैं, तो कुछ सरल और आसान घरेलू उपचार अपना सकते हैं। जिससे आपके शरीर का तापमान पहले के जैसे नार्मल (98.6 डिग्री फ़ारेनहाइट या 37 डिग्री सेल्सियस) हो सके।
बुखार से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय - Home Remedies For Fever In Hindi
1. उबलते पानी में नीबू निचोड़ कर पिलाने से। बुखार (ज्वर) का तापमान गिर जाता है।
2. नीबू में सेंधा नमक और काली मिर्च भरकर गरम करके चूसने से बुखार में लाभ होता है।
3. गर्मी का बुखार होने पर इमली का पानी पिलाना लाभदायक होता है।
4. धनिये की गिरी सेवन करने से बुखार उतर जाता है।
5. नारियल का पानी पीने से बुखार का ताप कम होता है, यदि तेज बुखार है तो कम होता है।
6. एक लौंग पीस कर गर्म पानी से फंकी लें। इस प्रकार तीन बार लेने से सामान्य बुखार दूर हो जाता है।
7. लहसुन कूटकर थोड़ा जल मिलाकर पोटली बनाकर सुँघाने से बुखार की तीव्रता काम हो जाती है।
8. एक कप जौ एक किलो पानी में उबालकर ठण्डा करके पीने से बुखार रोगी को आराम मिलता है।
9. पुदीने की चाय में कुछ नमक डालकर पीने से ज्वर में लाभ होता है।
10. तेज ज्वर होने पर तीन चम्मच सौंफ दो कप पानी में उबाल कर दो-दो चम्मच बार-बार पिलाते रहने से बुखार का तापमान नहीं बढ़ता।
11. सेंधा नमक एक भाग, देशी चीनी (बूरा) चार भाग, दोनों मिलाकर बारीक पीस चम्मच नित्य तीन बार गरम पानी से लेने से मौसमी ज्वर (बुखार) में लाभ होता है।
12. 20 तुलसी के पत्ते, 20 काली मिर्च, जरा-सी अदरक और दालचीनी एक गिलास पानी में चाय की तरह उबाल कर चीनी मिलाकर गर्म-गर्म पीने से हर प्रकार के ज्वर (बुखार) में लाभ करती है।
13. 12 ग्राम तुलसी के पत्ते का रस नित्य पीते रहने से ज्वर (बुखार) ठीक हो जाता है।
14. कच्चा पिसा हुआ जीरा एक ग्राम इतने ही गुड़ में मिलाकर तीन बार नित्य लेते रहने से पुराना बुखार ठीक हो जाता है।