आंखों के दर्द के घरेलू इलाज - Home Remedies For Eye Pain In Hindi

Apr 26,2020 04:01 AM posted by Admin

आंखों के दर्द के घरेलू इलाज - Home Remedies For Eye Pain In Hindi

नेत्र दुखने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Eye Pain In Hindi


आज की इस भागदौड भरी जिंदगी में आँखों का दुखना आम बात है, क्योकि लोग आज के समय में मोबाइल, कंप्यूटर और भी कई ऐसे उपकरणों का प्रयोग करते है। जिसकी वजह से आँखे दुखने लग जाती है । अगर आपकी आँखे दुख रही तो आप इन घरेलू नुस्खो से उपचार कर सकते है, ये उपचार बहुत ही ज्यादा लाभदायक होंगे- 1. एक कप पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर रुई से भिगोकर बार-बार आँख पर रखें। इससे दुखती हुई आँखों में लाभ होगा। 2. जीरा सेक कर पीस कर एक चम्मच लेकर एक चम्मच शहद में मिलाकर खाना खाने के बाद नित्य चाटने से नेत्र दुखने में लाभदायक रहता है। 3. आँखें दुखने पर देशी शक्कर (बूरा) या बताशे के साथ रोटी खाने से लाभ होता है। 4. एक ग्राम फिटकरी, चालीस ग्राम गुलाब जल में मिलाकर शीशी भर लें। इसकी दो-दो बूंद आँखों में कई बार डालें। आँखों का दर्द, लाली, कीचड़ आना बन्द हो जायेगा। 5. एक चाय की 1 चम्मच हल्दी पिसी हुई, 100 ग्राम पानी में इतनी उबालें कि चौथाई पानी रह जाये। फिर उसे बारीक कपड़े में छानकर सुबह-शाम आँखों में डालने से दर्द होना बंद हो जाता है। 6. हल्दी पानी में घिसकर किंचित् गर्म करके पलकों पर लेप करने से दर्द में लाभ होता है। 7. अनार के छिलके पीसकर आँखों की पलकों पर बाँधने या लेप करने से आँखों के दर्द में लाभ होता है। 8. आँखें दुखने पर लाल मिर्च पीसकर, थोड़ा-सा पानी मिलाकर लुगदी बना लें। जिस ओर आँख दुख रही हो उस पैर के अंगूठे के नाखून पर मिर्च का लेप करें। यदि दोना आँखें दुख रही हों तो दोनों अंगूठों के नाखूनों पर लेप करें। राहत मिलेगा। 9. हरे धनिये को कुछ देर पानी में रखें फिर उसे मसलकर छान लें। इस पानी से आँख धोने से खूब फायदा होता है। दुखती आँखें ठीक हो जाती हैं।