सूखी खांसी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Dry Cough In Hindi

Apr 05,2020 12:52 AM posted by Admin

खांसी कैसी भी हो, ज्यादा आने पर वह खांसी खतरनाक बन ही जाती है। और साथ ही गले और पसलियों में दर्द भी होने लगता है। जिससे हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी सूखी खांसी से परेशान है तो ऐसे में खांसी के घरेलू नुस्खे से उपचार कर सकते है- सूखी खांसी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Dry Cough In Hindi

सूखी खांसी के घरेलू उपाय - Home Remedies For Dry Cough In Hindi


1. 15 ग्राम गुड़ और 15 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर चाटने से सूखी खांसी में लाभ होता है। 2. सूखी खाँसी में तरबूज खाना बहुत लाभदायक होता है। 3. पके हुए आम को गरम राख में दबाकर भूनकर ठण्डा होने पर चूसने से सूखी खांसी ठीक हो जाती है। 4. खजूर का सेवन करने से सूखी खाँसी में लाभ होता है। 5. गन्ने का रस पीने से सूखी खाँसी में लाभ होता है। और साथ ही छाती की घरघराहट भी जाती रहती है। 6. काली मिर्च और मिश्री समभाग पीस लें। इसमें इतना घी मिलायें कि गोली बन जाये। इस गोली को मुँह में रखकर चूसें, हर प्रकार की खाँसी में लाभ होगा। 7. दस काली मिर्च पीसकर शहद में मिलाकर सुबह-शाम चाटें। रात को काली मिर्च और दूध गरम करके पीयें। सूखी खाँसी में लाभ होगा। 8. गाजर का रस 310 ग्राम, पालक का रस 125 ग्राम मिलाकर पीने से श्वास नली की सूजन (ब्रोन्काइटिस) में आराम होता है। । सूखी खाँसी में बादाम मुँह में रखने से गला तर रहता है, खाँसी में लाभ होता है। 9. आधा चम्मच प्याज के रस में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार लेंने से खांसी ठीक हो जाती है। 10. आधा कप उबले पानी में चुटकी भर हल्दी, पिसी काली मिर्च डालकर चाय की तरह पीने से खांसी ठीक हो जाती है।