नशा छुड़ाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Drug Addiction In Hindi
Apr 26,2020 11:25 PM posted by Admin
नशा छुड़ाने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Drug Addiction In Hindi
1. प्याज-किसी भी नशे में धुत्त व्यक्ति को एक कप प्याज का रस पिलाने से नशा बहुत कम हो जाएगा।
2. कैसा भी नशा किया हो, विष सेवन किया हो, 60 ग्राम नमक पानी में धोलकर पिलायें। इससे उलटियाँ होंगी और नशीला, विषैला पदार्थ बाहर आ जाएगा।
3.अत्यधिक मात्रा में पानी पीने से नशा करने के दुष्प्रभाव दूर हो जाते हैं।
4. सिगरेट, चाय, कॉफी, जर्दा, शराब की आदत केवल अंगूर खाकर रहने से छूट जाती है।
5. मसाल चौलाई का साग नशे के प्रभाव को कम करता है।
6. स्वाद के अनुसार बूरा, मिश्री या चीनी कोई भी मीठी वस्तु मिलाकर छान लें और पी जायें। इससे भाँग और शराब का नशा उतर जाता है।