सफेद बालो को काला करने का घरेलू नुस्खा - Home Remedies For Darken Hair In Hindi
Apr 13,2020 11:18 PM posted by Admin
बाल का सफेद होना पहले के समय में बूढ़े होने की निशानी मानी जाती थी। लेकिन आज के समय में बूढ़ा हो या बच्चा आज के बाल का सफेद होना आम सी बात हो गई है। इस समस्या को होने से रोका जा सकता है और बालों को मजूबत और घना किया जा सकता है। आप देसी नुस्खों को अपनाकर दाढ़ी और सिर के बालों को फिर से काला कर सकते हैं।
सफेद बालो को काला करने का घरेलू नुस्खा - Home Remedies For Darken Hair In Hindi
1. नीबू के रस में पिसा हुआ सूखा आँवला मिलाकर सफेद बालों पर लेप करने से बाल काले होते हैं। इससे बालों के अन्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
2. प्याज को पीसकर बालों पर लेप करने से बाल काले रंग के उगने शुरू हो जाते है।
3. आधा कप दही में दस पिसी हुई काली मिर्च, एक नीबू निचोड कर मिला लें। इसे बालों पर लगा लें और बीस मिनट रहने दें, फिर सिर धोएँ इससे बाल मुलायम और काले हो जायेंगे।
4. जिनके बाल सफेद हो गये हो, बाल झड़ते हों यदि वे नित्य तिल खायें और तेल लगायें तो उनके बाल लम्बे मुलायम व काले हो जायेंगे।
5. मेथी बालों को सफेद होने से रोकती है। इसे खायें, तेल में लगायें।
6. गेहूँ के पौधे का रस पीने से भी बाल कुछ समय बाद काले हो जाते हैं।
7. आम के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। फिर धो दें। इससे बाल काले, मुलायम और लंबे होंगे।
8. आंवले के रस को बादाम के तेल के साथ मिक्स करके लगाएं। इस तरीके को अपनाने से कुछ ही दिनों में सफेद बाल काले होने लगेंगे।