
चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय - Chehre Ke Daag Dhabbe Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi
1. रोजाना सुबह टमाटर के रस का एक गिलास और नमक, जीरा, काली मिर्च डालकर पीयें। इससे चेहरे के झाई, दाग, धब्बे हट जायेगे
2. चेहरे के काले दागों को मिटाने के लिए टमाटर के रस में रुई या गाज भिगोकर दागों पर मलें। काले धब्बे साफ हो जायेंगे।
3.आलू उबाल कर छीलकर इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें, इससे मुँहासे ठीक हो जाते हैं।
4.जायफल को कच्चे दूध में घिस कर इसमें दस काली मिर्च मिलाकर, पीसकर चेहरे पर लेप करें। दो घण्टे बाद चेहरा धो लें मुँहासे ठीक हो जायेंगे।
5. जायफल को बारीक पीसकर महीन कपड़े में छान लें। इसे गाय के कच्चे दूध में मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर दिन में चार बार चेहरे पर लगाने से दाग, धब्बे दूर होते हैं।
6. त्वचा प जहाँ कहीं भी चकत्ते (Freckles) हों, उन पर नीबू का टुकड़ा रगड़ें। नीबू में फिटकरी भरकर रगड़ें। इससे चकत्ते हल्के पड़ जायेंगे और त्वचा में निखार आयेगा।
7. सिरस के फूलों को पीस कर चेहरे पर लेप करें। चेहरा निखर उठेगा। मुँहासे, दाग, धब्बे सब मिट जायेंगे। यह प्रयोग कम से कम एक माह करें।
8. तुलसी के पत्तों पर नीबू निचोड़ कर बारीक पीस कर चेहरे पर नित्य लेप करें। इससे चेहरे के दाग, धब्बे, विशेषकर काले दाग ठीक हो जायेंगे।
9. आँवला पीस कर पानी में भिगोकर चेहरे पर उबटन की तरह मलें। सौन्दर्य निखरेगा और दाग, धब्बे हट जायेगे
10.ताजा लौकी के छिलके पीस कर चेहरे पर मलें। चेहरा सुन्दर हो जायेगा।
11.मेथी के पत्ते पीस कर चेहरे पर मलने पर दाग, धब्बे मिट जाते हैं, त्वचा का सूखापन मिट जाता है
13.रात में चार चम्मच सरसों पानी में भिगो दें। पानी इतना ही डालें कि सरसों सोख ले। फिर इसमें इतनी ही चिरौंजी डाल कर दूध में पीसें। इसको बदन पर मलें। सौन्दर्य बढ़ेगा।
14. मुँहासे, चेचक के दाग, चेहरे पर धब्बे, मुँहासों के निशान लम्बे समय तक कच्चे नारियल का पानी लगाने से मिट जाते हैं।
15.नीबू का रस दो चम्मच, दूध की मलाई थोड़ी-सी और बेसन या मैदा थोड़ी-सी-इन तीनों को मिला कर उबटन बना लें और मलें। इससे खुश्की दूर होती है और चेहरे में चमक आती है।
16.धब्बों के लिए पैक-एक बड़े चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी को चम्मच संतरे के छिलकों का पिसा हुआ पाउडर, एक चम्मच दही व एक चम्मच दूध, एक चम्मच गुलाब जल, नीबू का रस, एक चम्मच नारियल का तेल डाल कर अच्छी तरह फेंट लें। चेहरे पर लगाकर सूखने तक लगाये रखें। फिर धो डालें। दो महीने तक हफ्ते में तीन-चार बार तक यह पैक लगाने से हर तरह के दाग, धब्बे दूर होने लगते हैं।
17.शाम को एक चम्मच दाल और दो चम्मच दूध मिलाकर चेहरे पर लगाइये। चेहरा थोड़े ही दिनों में सुन्दर एवं कोमल हो जायेगा।