रक्तातिसार ( दस्त के साथ खून आना ) के घरेलू उपाय – Home Remedies For Bloody Diarrhea In Hindi

Mar 23,2020 11:42 PM posted by Admin

रक्तातिसार का मतलब वह पेचिश जिसमें मल के साथ खून निकलता है। रक्तातिसार पेट की एक समस्या होती है जिसमें हमारी बड़ी आंत में सुजन आ जाती है। वैसे तो इसे एक बहुत ही सामान्य बीमारी माना जाता है लेकिन किसी भी बीमारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप इस बीमारी से ग्रसित है तो आप इन नुस्खों का सेवन करके बीमारी से छुटकारा पा सकते है। रक्तातिसार ( दस्त के साथ खून आना ) के घरेलू उपाय – Home Remedies  For Bloody Diarrhea In Hindi

रक्तातिसार ( दस्त के साथ खून आना ) के घरेलू उपाय – Home Remedies  For Bloody Diarrhea In Hindi


1. दस्त में रक्त आने पर आम की गुठली पीस कर छाछ में मिलाकर पिलाने से लाभ होता है। 2. 20 ग्राम जामुन की गुठली पानी में पीसकर सुबह-शाम दो बार पिलाने से खूनी दस्त बन्द होते हैं। 3. रक्तातिसार और आँतों घाव बेर खाने से ठीक हो जाता है। 4. खून के दस्त (आँव ) आने पर प्याज़ को काटकर, पानी से धोकर ताजे दही के साथ खाने से लाभ होता है। 5. गन्ने के रस में अनार का रस मिलाकर पिलाने से रक्तातिसार मिटता है। 6. 15 ग्राम धनिया पीसकर उसमें 12 ग्राम मिश्री मिलाकर पानी में घोल कर पीने से दस्त में रक्त आना रुक जाता है। 7. अजवायन का 1 चम्मच रस रोजाना दो बार देने से दस्त में काफी लाभ होता है।