रुके हुए पेशाब की समस्या के घरेलू उपाय - Home Remedies For Blocked Urination Problem In Hindi

Apr 15,2020 06:14 AM posted by Admin

पेशाब आना तब बंद होता है जब पेशाब सम्बंधित कोई समस्या आ जाती है। ऐसे में रोगी को पेशाब करने का अहसास तो होता है लेकिन पेशाब आता नहीं है। पेशाब रुकने के कुछ फायदेमंद घरेलू नुस्खे निम्न है- रुके हुए पेशाब की समस्या के घरेलू उपाय - Home Remedies For Blocked Urination Problem In Hindi

रुके हुए पेशाब की समस्या के घरेलू उपाय - Home Remedies For Blocked Urination Problem In Hindi


1. हरे धनिए की पत्तियों का रस दो तोले और एक तोला शक्कर मिलाकर दें। यदि एक बार देने से कोई लाभ न हो तो दुबारा भी दें। 2. एक किलो पानी में, 45 ग्राम प्याज के टुकड़े डालकर उबालें। इसे छानकर शहद मिलाकर नित्य 3 बार पिलाने से पेशाब खुलकर तथा बिना कष्ट के आता है। 3. गर्म दूध में गुड़ मिलाकर पीने से मूत्राशय के रोगों में लाभ होता है। पेशाब साफ और खुलकर आता है। 4. नीबू के बीजों को पीसकर नाभि पर रखकर ठण्डा पानी डालें। इससे रुका हुआ पेशाब होने लगता है। 5. जीरा और चीनी दोनों को समान मात्रा में पीसकर दो चम्मच तीन बार फँकी लेने से रुका हुआ पेशाब भी खुल जाता है। 6. पेशाब रुक-रुककर आने पर एक शलगम और मूली कच्ची ही काटकर खानी चाहिए। रस भी पी सकते हैं। 7. ककड़ी का रस लेने से मूत्र अधिक बनता है तथा मूत्र अधिक मात्रा में आता है। 8. केले के तने का रस चार चम्मच, घी दो चम्मच मिलाकर नित्य दो बार पिलाने से बन्द हुआ पेशाब खुलकर आता है। 9. आधा गिलास चावल के माण्ड में स्वादानुसार चीनी मिलाकर दो बार पिलायें। पेशाब की रुकावट दूर हो जायेगी। 10. केला के रस में घी मिला खाने से पेशाब शीघ्र आ जाता है।