मुंह की दुर्गंध दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Bad Breath In Hindi

Apr 26,2020 06:35 AM posted by Admin

मुंह की दुर्गंध दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Bad Breath In Hindi

मुंह की दुर्गंध दूर करने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Bad Breath In Hindi


1. मुंह में दुर्गन्ध, मुंह में पानी आता हो तो अनार के छिलके पिसे हुए आधा चम्मच सुबह-शाम पानी से फंकी लें। छिलका उबाल कर कुल्ले करें। लाभ मिलेगा। 2. जीरे को भून कर खाने से मुंह से आने वाली बदबू दूर हो जाती है। 3. खाना खाने के बाद तुलसी के पत्ते चबाने से मुंह में दुर्गन्ध नहीं आती। 4. ताजे पानी में नीबू निचोड़ कर कुल्ले करें, पीयें। मुंह की दुर्गन्ध दूर होगी। 5. पुदीना पीसकर जल में घोल लीजिए। इस पुदीना मिश्रित पानी से दिन में दो-तीन बार कुल्ले करते रहने से मुंह की दुर्गन्ध गायब हो जाती है। 6. एक चम्मच अदरक का रस एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर कुल्ले करने से मुंह की दुर्गन्ध दूर हो जाती है। 7. इलायची या मुलैठी चबाने से मुंह की दुर्गन्ध दूर होती है। 8. दस मुनक्का 15 दिन तक खाने से मुंह की दुर्गन्ध ठीक हो जाती है।