बच्चे के दांत निकलने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Babies Teething in Hindi
Apr 26,2020 03:11 AM posted by Admin
बच्चे के दांत निकलने के घरेलू उपाय - Home Remedies For Babies Teething in Hindi
1. छोटे बच्चों को नित्य छाछ पिलाने से दांत निकलने में कष्ट नहीं होता और दांत का रोग भी नहीं होता।
2. तुलसी के पत्तों का रस शहद में मिलाकर मसूड़ों पर लगाने से और थोड़ा-सा चटाने से दाँत बिना कष्ट से निकल आते हैं।
3. दाँत निकलने के समय अंगूर का रस दो चम्मच नित्य पिलाते रहें। इससे दांत शीघ्र निकल आते हैं।
4. दांत निकलने वाले बच्चों के मसूड़ों पर शहद रगड़ने से दांत बिना कष्ट के निकलते हैं।
5. बच्चे के दांत निकलते समय यदि बच्चा रोता हो तो दो चम्मच मोटी सौंफ एक कप पानी में उबाल कर छान लें। इसकी एक-एक चम्मच चार बार पिलायें। सौंफ का पानी दूध मिलाकर भी पिला सकते हैं। इससे दांत सरलता से निकल आयेंगे।