Fenugreek in Hindi | मेथी के फायदे | Methi Dana ke Fayde In Hindi
Oct 27,2021 02:06 AM posted by Admin
Fenugreek in Hindi : मेथी को मेथिका(methika) के नाम से भी जाना जाता है।
Fenugreek in Hindi | मेथी के फायदे | Methi Dana ke Fayde In Hindi
1. एलोबेरा जूस और मेथीदाना का सेवन भी फायदेमंद होता है।
2. चार चम्मच मेथी एक गिलास पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर छानकर गर्म-गर्म ही पीयें। इसको पिलाने से दमा रोगी को राहत मिलती है।
3. दो कप पानी में एक चम्मच मेथी के दाने डालकर उनकी चाय बना लें। इस चाय को छानकर दिन में चार बार पीने से निमोनिया ठीक हो जाता है।
4. मेथी बालों को सफेद होने से रोकती है। इसे खायें, तेल में लगायें।
5. मेथी के बीजों के सेवन से मधुमेह ठीक हो जाता है।
6. मेथी दाना मेथी का काढ़ा या इसे दूध में उबाल कर पीने से बवासीर में रक्त आना बन्द हो जाता है।
7. मेथी पाउडर को छाछ में मिलाकर पीने से पेशाब दर्द बंद हो जाता है।
8. मेथी दाना, मेथी की सब्जी या भिगोया हुआ पानी पीना जलोदर में लाभकारी होता है।
9. गुड़ में मेथी का पाक बनाकर खिलाने से गठिया मिटती है।
10. मूली के बीज, गाजर के बीज और दाना मेथी तीनों समान मात्रा में पीस, छानकर दो चम्मच गर्म पानी से फँकी दें। बन्द मासिक-धर्म खुलकर आयेगा
11. मेथी के पत्ते पीस कर चेहरे पर मलने पर दाग, धब्बे मिट जाते हैं, त्वचा का सूखापन मिट जाता है
12. शरीर में जलन हो तो मेथी के पत्तों को ठंडाई की तरह पीसकर पानी में घोलकर पियें। जलन, दाह और भभके में लाभ होगा।