पुलवामा अटैक के बारे में रोचक तथ्य - Facts About Pulwama Attack In Hindi
Mar 01,2021 02:56 AM posted by Admin
Pulwama Attack In Hindi: आज आपको पुलवामा अटैक के बारे में ऐसी बात बताएँगे, जिसको पढ़कर आप हैरान रह जाओगे, तो आइये जानते है पुलवामा अटैक के बारे में-

पुलवामा के बारे में रोचक तथ्य - Facts About Pulwama Attack In Hindi
1. पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, यह कारनामा पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने की थी
2. Pulwama Attack में 50 से अधिक देशों ने इस हमले को लेकर पकिस्तान की निंदा की थी।
3. सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा करीब 350 किलो वीइकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIED)के जरिए हमला किया गया था।
4. यह खतरनाक घटना वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी।
5. पुलवामा हादसे के 15 दिन के भीतर ही 80,000 से ज्यादा लोगो ने शहीद परिवार की मदद की। इन दिनों में लगभग 46 करोड़ रुपये लोगो ने दी।
6. राजस्थान के अजमेर में भीख मांग कर गुज़ारा करने वाली एक महिला ने शहीदों के परिवारों के लिए छह लाख रुपये की रक़म डोनेट की है।
7. टीम आई-क्रू कहने वाले भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान की तकरीबन 200 वेबसाइटें हैक करके शहीदों को अनूठी श्रद्धांजलि दी
8. February 22, 2019 को रिलीज़ टोटल धमाल पुलवामा अटैक की वजह से पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई।
9. पुलवामा विस्फोट इतना तगड़ा था कि दो किलोमीटर दूर तक खिड़कियों के शीशे टूट गए थे।
10. पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में आक्रोशित लोगों ने नालासोपारा रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक ही जाम कर दिया।
Pulwama Attack में किए गए बम की जानकारी - Pulwama Attack In Hindi
1. ये VBIED एक तरह के बम होते हैं, जो आर्मी के बमों से अलग तरीके से बनाए जाते हैं.
2. IED में विस्फोटक की मात्रा को बढ़ाकर इसे और भी खतरनाक बनाया जाता है. IED ब्लास्ट होने पर आग लग जाती है जिससे बहुत धुंआ निकलता है.
3. IED से विस्फोट करने के लिए रिमोट कंट्रोल जैसे तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, कई बार इन्हें सड़क के किनारे तार की मदद से भी बिछाया जा सकता है.