Mahatma Gandhi In Hindi - महात्मा गांधी के बारे में रोचक तथ्य

Jun 17,2021 12:44 PM posted by Admin

Mahatma Gandhi In Hindi: महात्मा गाँधी भारत देश के राष्टपिता के रूप में इतिहास के पन्नो में सदा ही अमर रहेंगे। महात्मा गाँधी केवल भारत देश में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी प्रसिद्ध रहे है। महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था, तो आइये जानते हैं, महात्मा गाँधी के जीवन के साथ-साथ 2 अक्टूबर से जुड़े अनसुने मजेदार रोचक तथ्य के बारे में-

महात्मा गाँधी के बारे में रोचक तथ्य - Facts About Mahatma Gandhi In Hindi

Facts About Mahatma Gandhi In Hindi - महात्मा गाँधी के बारे में रोचक तथ्य

1. महात्मा गाँधी जी ने अपनी आत्मकथा गुजरती भाषा में लिखी थी।

2. गाँधी जी के जन्म दिन 2 अक्टूबर को ही विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

3. Mahatma Gandhi जी जन्म से एक बहादुर और बोल्ड नेता नहीं थे। इस बात को उन्होंने अपनी आत्मकथा में स्वयं लिखा है।

4. महात्मा गाँधी जो को महात्मा की उपाधि रविंद्र नाथ टैगोर ने दी थी। और रविंद्र नाथ टैगोर जो को गुरुदेव की उपाधि महात्मा गाँधी ने दी थी।

5. राष्टपिता महात्मा गाँधी को 1930 में अमेरिका की टाइम मैगजीन ने "Man Of The Year" का पुरुष्कार दिया था।

6. भगत सिंह की फांसी को अगर महात्मा गाँधी चाहते तो रोक सकते थे, लेकिन गाँधी जी ने कभी भगत सिंह के केस पर गंभीरता दिखाई ही नहीं।

7. एक ट्रैन सफर के दौरान गाँधी जी का एक जूता नीचे गिर गया, तो उन्होंने तुरंत अपना दूसरा जूता भी निकालकर फेक दिया, जब लोगो ने पूछा तो उन्होंने कहा कि एक जूता न तो मेरे काम आएगा न ही उसके जिसे दूसरा जूता मिलेगा। अब कम से कम वह आदमी दोनों जूते पहन सकेगा।

8. महात्मा गाँधी जी अपने दोस्त हिटलर को पत्र लिखकर उनका समर्थन करते थे।

9. गाँधी जी अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करते थे।

Amazing Facts About Mahatma Gandhi In Hindi - महात्मा गांधी के बारे में रोचक जानकारी

10. गाँधी जी सेक्स में तब भी लीन थे, जब गाँधी के पिता अंतिम साँस ले रहे थे।

11. गाँधी जी एक बहुत सफल वकील थे, क्योकि इनकी सालाना कमाई $15000 थी।

12. महात्मा गाँधी को फोटो खिचवाना बिलकुल पसंद नहीं था। लेकिन लड़ाई के दौरान इनकी सबसे ज्यादा फोटो खींची गई थी।

13. गाँधी के बेटे ने उन्हें छोड़ दिया था, और इस्लाम धर्म को अपना लिया था।

14.गाँधी जी को मसाज कराना बहुत पसंद था, इसलिए गाँधी जी को अपने मसाज की बहुत चिंता रहती थी।

15. महात्मा गाँधी जी अपने नकली दांत को अपनी धोती में बांध कर रखते थे, नकली दांतो का प्रयोग केवल खाना खाते समय ही करते थे।

Mahatma Gandhi Ke Mrtyu Se Jude Rochak Tathya- महात्मा गांधी के मृत्यु से जुड़े रोचक तथ्य

16. महात्मा गाँधी जी अपनी मौत से एक दिन पहले कांग्रेस पार्टी को खत्म करने का विचार कर रहे थे।

17.अंतिम समय में महात्मा गाँधी जी के मुँह से निकला था "राम.....रा .....म.."

18. पंडित नेहरू ने गाँधी जी की मृत्यु पर देश को रेडियो द्वारा सम्बोधित किया था, कहा था कि "राष्टपिता अब नहीं रहे "। 

19. गाँधी जी की शवयात्रा को भारत की सबसे बड़ी शवयात्रा मानी जाती है।

20. नाथू राम गोडसे ने मूगफली खाने के बात गाँधी जी को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी थी।

21. महात्मा गाँधी को जिस वाहन से ले जाया गया था, उसी वाहन को बाद में 1997 में मदर टेरेसा की अंतिम यात्रा में भी इस्तेमाल किया गया था।

22. गाँधी जी समय के बहुत ज्यादा पाबंद थे।

23. महात्मा गाँधी को जीवन में पांच बार नोबल पुरुस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

24. गाँधी जी का उपवास होने की वजह से स्वतंत्रता दिवस की रात नेहरू जी का भाषण सुनने के लिए नहीं गए थे।

25. महात्मा गाँधी जी स्वदेशी के कट्टर समर्थक थे।

26. गाँधी जी अपनी ही 12 वर्षीय भतीजी और अन्य औरतो के साथ नंगे ही सोते थे, उनका तर्क था, कि वह अपनी मर्दानगी को कण्ट्रोल करने के लिए ऐसा करते थे।